बाड़मेरPublished: Oct 18, 2023 09:06:42 pm
Dilip dave
Road Accident: Barmer: Barmer Police: कार बस के अगले हिस्से में फंसी
उपखंड मुख्यालय बायतु पर स्थित फलसूंड चौराहे पर बुधवार दोपहर बाद रोडवेज बस की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चालक व्यवसायी मामूली चोटिल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बस के अगले हिस्से में फंस कर करीब पचास फीट आगे उछली। वही एकदम हादसा होने से रोडवेज बस में बैठे यात्री भी भयभीत हो गए।