26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा के बहाने महिला को रात में ले गया श्मशान घाट और फिर वहां तांत्रिक ने कर डाली सारी हदें पार

Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक तांत्रिक महिला को रात में श्मशान घाट में ले गया और फिर उसके साथ सारी हदें पार कर डाली।

2 min read
Google source verification
Tantrik at the crematorium

श्मशान में तांत्रिक (फोटो सोर्स: Meta AI)

Tantrik gets life term in Barmer: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में महिला से बलात्कार के मामले में कोर्ट ने आरोपी तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही पचास हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया। अर्थदण्ड नहीं चुकाने की स्थिति में दोषी को दो वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा।

अपर लोक अभियोजक संख्या 2 अनामिका सांदू ने बताया कि पुलिस थाना धोरीमन्ना में 5 मई 2020 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि लगातार स्त्री रोग संबंधी बीमारी से पीड़ित होने पर परिवार वालों ने उसे एक तांत्रिक के पास जाने को कहा। तब वह कबूली निवासी लाधूराम पुत्र हरीराम के पास गई। उसने बीमारी सही होने का दिलासा देते हुए कुछ दिन बाद घर आकर पूजा करने को कहा।

4 मई 2020 को लाधूराम घर आया। ​तांत्रिक ने नारियल मंगवाया और पीड़िता के पति और जेठ को बुलाकर कहा कि तुम्हारे पीहर पक्ष की ओर से कोई भूत आ गया है। पीहर के गांव नाडी व श्मशान घाट में पूजा करनी पड़ेगी। इस पर घरवाले तैयार हो गए।

रास्ते में ही गाड़ी रुकवाई और महिला को पैदल ले गया

पूजा करने के लिए महिला अपने पति और जेठ के साथ गाड़ी में गई। लेकिन, तांत्रिक ने गाड़ी को रास्ते में ही रुकवा दिया। इसके बाद तांत्रिक लाधूराम रात करीब दस बजे महिला को दो किमी दूर पैदल ही श्मशान घाट ले गया। जहां पर तांत्रिक ने चाकू निकालकर महिला को डराया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके कुछ देर बाद उसका पति और जेठ मौके पर पहुंचे। जहां पर आरोपी लाधूराम को दबोच लिया और पुलिस को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें: संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, फिर तांत्रिक ने दोनों के साथ की हदें पार…रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना

आरोपी तांत्रिक को मिली सजा

इस मामले में करीब 5 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (एडीजे) संख्या दो बाड़मेर पीयूष चौधरी ने बुधवार को बलात्कार के मामले में आरोपी तांत्रिक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और पचास हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया। प्रकरण में राज्य सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक अनामिका सांदू और पीड़िता की ओर से अधिवक्ता राजेश बिश्नोई ने पैरवी की।

यह भी पढ़ें: रात में गर्मी का बहाना बनाकर छत पर गई पत्नी, प्रेमी संग कर रही थी रोमांस, अचानक पहुंचा गया पति

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति को लग गई भनक और फिर उस रात छत पर इस हाल में मिले दोनों