7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer Accident: बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित हुई कार, 18 फीट ऊंचाई से गिरी, बड़ा हादसा टला

Road Accident: हादसा बाड़मेर के लूनी नदी के अजा का फांटा पुल पर हुआ। बाइक को टक्कर मार अनियंत्रित कार 18 फीट ऊंचाई से पुल से नीचे जा गिरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer Road Accident

पत्रिका फोटो

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में भाखरपुरा सड़क पर लूनी नदी के अजा का फांटा पुल पर तेज गति से चल रही कार एक बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर करीब 18 फीट ऊंचाई से पुल से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार व दो महिलाओं समेत चार जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया।

एसआई जयकिशन ने बताया कि भाखरपुरा रोड पर एक कार तेज गति के साथ गुड़ामालानी की ओर आ रही थी। इस दौरान अजा का फांटा पुल पर कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेज गति के कारण अनियंत्रित हुई कार पलटी खाते हुए लूनी नदी पर बने पुल से करीब 18 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरी।

4 गंभीर घायल

दुर्घटना में कार में सवार जसी देवी माली (35), पांचू देवी माली (55) व चालक रतनाराम माली (45) निवासी भाखरपुरा एवं बाइक चालक मोहनलाल (30) पुत्र भुपाराम मेघवाल निवासी भाखरपुरा गंभीर घायल हो गए। हादसे में कार क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई।

यह वीडियो भी देखें

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चालक बालकिशन बेनीवाल एवं ईएमटी नारायणराम ने गंभीर घायलों को गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सांचौर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक सुखराम बिश्नोई, थानाप्रभारी मुक्ता पारीक भी मौके पर पहुंचे एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- जयपुर के बाद जोधपुर में भी हो सकता था भीषण अग्निकांड, पेट्रोल पंप पर लीक हुई CNG, आग से मच गया हड़कंप