
नैनूदेवी को बचाने का प्रयास करते डॉक्टर
बालोतरा (बाड़मेर ).
मेगा हाइवे पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मोटरसाइकिलों में टक्कर ( Bike Accident In Barmer ) हो गई। हादसे के दौरान एक महिला सड़क पर गिर गई, इस बीच उसके पैरों के ऊपर से ट्रेलर गुजरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसको बालोतरा के अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत ( Woman Killed In Accident ) हो गई।
यह है पूरा मामला ( Barmer News )
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनूदेवी (65) पत्नी हरदानराम प्रजापत हेमे की ढाणी सिणधरी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिणधरी से बालोतरा की ओर आ रही थी। इस दौरान मेगा हाइवे पर देवनगर के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे नैनूदेवी उछल कर सड़क पर गिर गई, इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर उसके पैरों के ऊपर से होकर गुजरा। इससे गंभीर घायल हो गई।
उपचार दौरान हुई मौत
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल महिला को बालोतरा चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
दूसरी ओर हनुमानगढ़ के संगरिया में स्थित गांव बोलांवाली में साइकिल सवार दर्जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक वार्ड एक गांव बोलांवाली निवासी संदीप कुमार (34) पुत्र नत्थूराम मेघवाल रोज की भांति अपनी साइकिल से गांव जा रहा था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आई अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी व गफलत में उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें...
Published on:
11 Feb 2020 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
