6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में सड़क पर गिरी ​महिला, पैरों के ऊपर से गुजरा ट्रेलर, हुई दर्दनाक मौत

मेगा हाइवे पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मोटरसाइकिलों में टक्कर ( Bike Accident In Barmer ) हो गई। हादसे के दौरान एक महिला सड़क पर गिर गई, इस बीच उसके पैरों के ऊपर से ट्रेलर गुजरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसको बालोतरा के अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत ( Woman Killed In Accident ) हो गई।

2 min read
Google source verification
नैनूदेवी को बचाने का प्रयास करते डॉक्टर

नैनूदेवी को बचाने का प्रयास करते डॉक्टर

बालोतरा (बाड़मेर ).
मेगा हाइवे पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मोटरसाइकिलों में टक्कर ( Bike Accident In Barmer ) हो गई। हादसे के दौरान एक महिला सड़क पर गिर गई, इस बीच उसके पैरों के ऊपर से ट्रेलर गुजरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसको बालोतरा के अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत ( Woman Killed In Accident ) हो गई।

यह है पूरा मामला ( Barmer News )

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनूदेवी (65) पत्नी हरदानराम प्रजापत हेमे की ढाणी सिणधरी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिणधरी से बालोतरा की ओर आ रही थी। इस दौरान मेगा हाइवे पर देवनगर के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे नैनूदेवी उछल कर सड़क पर गिर गई, इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर उसके पैरों के ऊपर से होकर गुजरा। इससे गंभीर घायल हो गई।

उपचार दौरान हुई मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल महिला को बालोतरा चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

दूसरी ओर हनुमानगढ़ के संगरिया में स्थित गांव बोलांवाली में साइकिल सवार दर्जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक वार्ड एक गांव बोलांवाली निवासी संदीप कुमार (34) पुत्र नत्थूराम मेघवाल रोज की भांति अपनी साइकिल से गांव जा रहा था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आई अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी व गफलत में उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें...

होटल पर चाय पीने रूके कार सवार, नशे में धुत ट्रोला चालक ने मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित तीन की मौत, पांच घायल

देर रात रोडवेज बस और जीप की हुई भिड़ंत, हादसे में 9 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

ACB: बजरी माफिया से 4500 रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल को पकड़ा, थानाधिकारी व डिप्टी के नाम पर मांगी राशि


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग