9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर बस्सी चक के समीप घुमाव में ट्रेलर की टक्कर से कानोता निवासी 38 वर्षीय एक बाइक सवार की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bike rider dies after being hit by trailer in bassi

बस्सी। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर बस्सी चक के समीप घुमाव में ट्रेलर की टक्कर से कानोता निवासी 38 वर्षीय एक बाइक सवार की मौत हो गई।

बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि कुल्चानियों की ढाणी कानोता निवासी दिनेश कुमार (38) पुत्र नारायण लाल शर्मा रविवार को मोटर साइकिल पर सवार होकर दौसा से अपने घर कानोता जा रहा था। इस दौरान बस्सी चक के समीप हाइवे पर पीछे से तेजगति में आ रहे एक ट्रेलर ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : खून का रिश्ता हुआ कलंकित: बड़े भाई ने हथोड़े से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए शव को उप जिला अस्पताल बस्सी की मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई महेश ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें : निर्दयी मां: बेटी का गला घोंटा, छोटे पुत्र ने भागकर बचाई जान

घर में इकलौता था कमाने वाला
कानोता निवासी मृतक दिनेश कुमार शर्मा घर में कमाने वाला अकेला था। उसके परिवार में उसकी तीन बहने, पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री है। दिनेश की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी। हादसे के बाद आसपास के इलाके में शौक की लहर छा गई। जिसने भी सुना वह दिनेश की मौत के बाद आंखों से आंसू नहीं रोक पाया।