
बस्ती जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को उभाई गांव के आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार शाम को जब पुलिस ने उसे छोड़ा, तब वह चलने की स्थिति में भी नहीं था। ज्यों ही वह घर पहुंचा उसे खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे तुरंत हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। लेकिन कुछ ही देर में आदर्श की मौत हो गई।आदर्श के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने हिरासत में आदर्श को बेरहमी से पीटा। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। किस कारण से पुलिस उसे ले गई थी इसका भी खुलासा नहीं हो पा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। युवक की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार दोनों सिपाहियों शिवम सिंह और अजय गौतम, को सस्पेंड कर दिया गया। CO सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस आगे की कारवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Published on:
26 Mar 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
