9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाइक चोरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश, पहले करते थे रेकी…फिर उड़ाते थे बाइक, दस बाइक बरामद

बस्ती पुलिस ने वाहन चोरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। ये गैंग काफी दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। गुड वर्क में दस बाइक भी बरामद हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Aug 10, 2025

Up news, basti police

फोटो सोर्स: पत्रिका, बस्ती में वाहन चोरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश

रविवार को बस्ती पुलिस ने बड़ा गुंडवर्क किया है। थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की रात करीब संयुक्त कार्रवाई में रविवार को चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए। यह कार्रवाई रात करीब 2:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के मुड़घाट पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील, अजीत, ओमप्रकाश, चन्द्र कुमार और विदेशी राम शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों ने थाना कोतवाली, हरैया और कप्तानगंज क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा किया है।

एक सदस्य करता था रेकी, बाकी करते थे चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गैंग बनाकर काम करते हैं, एक सदस्य घरों की रेकी करता है और जो घर खाली दिखता वहां सभी पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिन छुपा कर रखते हैं फिर जब पुलिस ढीली पड़ती है तब वे ग्राहक मिलने पर बेच देते, यदि इसमें मुश्किल हो रही तो वे सभी पार्ट्स अलग अलग कर मैकेनिक के यहां बेच देते।

गिरफ्तार बदमाश पहले भी जा चुके हैं जेल

SP बस्ती अभिनंदन सिंह ने बताया कि गैंग के कई सदस्यों पर क्रिमिनल के मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र, प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। बरामद वाहनों को थानों में जमा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस बरामदगी से कई वाहन स्वामियों के मन में अपने बाइक मिलने की आशा जगी