7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दे दनादन…जब वकील को कचहरी में खुलेआम पीटने लगीं दो महिलाएं, लगाई वकील पर संगीन आरोप

बस्ती जिले की कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं और एक वकील आपस में गुत्थम गुत्था हो गए। शोर दिन अन्य वकील और वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने झगड़ा छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Apr 03, 2025

बस्ती जिले में एक वकील के साथ हैरान करने वाली घटना हुई है। गुरुवार को कचहरी के गेट नंबर तीन पर दो महिलाओं ने एक वकील की सरेआम पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि वकील ने फोन पर उसे अपशब्द कहा था इससे नाराज होकर वहीं वकील से उलझ है। वकील को पीटती महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: ‘आर्टिकल, मीडिया और कारीगर…’, धनवर्षा गिरोह का घिनौना खेल खत्म, 200 से ज्यादा लड़कियों का किया शोषण

कचहरी परिसर में महिलाओं ने वकील को पीटा

जानकारी के मुताबिक महिला से वकील की कहासुनी चल ही रही थी इसी दौरान एक दूसरी महिला भी आ गई ,दोनों ने मिलकर वकील की पिटाई शुरू कर दी। घटना के समय मौजूद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन दोनों महिलाएं किसी के काबू में नहीं आ रहीं थीं। भीड़ जुटते ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसके बाद यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। पीड़ित वकील के हवाले से मालूम हुआ है कि उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। कचहरी कैंपस में वकील के साथ हुई इस घटना पर वकीलों में काफी रोष है, इनके द्वारा कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की गई है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की।