
बस्ती जिले में एक वकील के साथ हैरान करने वाली घटना हुई है। गुरुवार को कचहरी के गेट नंबर तीन पर दो महिलाओं ने एक वकील की सरेआम पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि वकील ने फोन पर उसे अपशब्द कहा था इससे नाराज होकर वहीं वकील से उलझ है। वकील को पीटती महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक महिला से वकील की कहासुनी चल ही रही थी इसी दौरान एक दूसरी महिला भी आ गई ,दोनों ने मिलकर वकील की पिटाई शुरू कर दी। घटना के समय मौजूद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन दोनों महिलाएं किसी के काबू में नहीं आ रहीं थीं। भीड़ जुटते ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसके बाद यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। पीड़ित वकील के हवाले से मालूम हुआ है कि उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। कचहरी कैंपस में वकील के साथ हुई इस घटना पर वकीलों में काफी रोष है, इनके द्वारा कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की गई है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की।
Published on:
03 Apr 2025 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
