26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health News: अंगुलियों के नाख़ून भी बताते हैं बीमारियों के लक्षण, ऐसे करें पहचान

Health News: नाखून के रंग से न सिर्फ खून की मात्रा का अंदाजा लगाया जा सकता है बल्कि उसका टेक्सचर लिवर, दिल व फेफड़ों आदि से जुड़ी बीमारियों का शुरुआती संकेत भी देता है। यही वजह है कि नाखून के रंग या टेक्सचर में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jul 07, 2021

nail.jpg

Health News: नाखून के रंग से न सिर्फ खून की मात्रा का अंदाजा लगाया जा सकता है बल्कि उसका टेक्सचर लिवर, दिल व फेफड़ों आदि से जुड़ी बीमारियों का शुरुआती संकेत भी देता है। यही वजह है कि नाखून के रंग या टेक्सचर में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पीलापन
नाखून का पीलापन एनिमिया का संकेत है। पोषक तत्वों की कमी से भी ऐसा होता है। नाखून पीला, मोटा और टूटा हुआ है, तो फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है। पीले नाखून थायरॉइड, डायबिटीज या सांस संबंधी बीमारियों से भी जुड़े होते हैं।

Read More: नींबू और गुड़ से जल्द घटेगा वजन, जानिए ड्रिंक बनाने की विधि और सेवन का सही तरीका

टेढ़े और गड्ढ़े वाले नाखून
नाखून की सतह लहर और गड्ढ़े वाली है तो यह गठिया या सोरायसिस हो सकता है। इसके अलावा कनेक्टिव टिश्युज में विकृति से भी ऐसा हो सकता है।

दरार वाले नाजुक नाखून
नाखून में दरार आना और टूटना फंगल इंफेक्शन की वजह से होता है। कई बार हाइपोथाइरॉइड या विटामिन ए, बी और सी की कमी से भी ऐसा होता है।

Read More: वजन घटाने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है नीम का जूस

नीलापन
नीलापन लिए नाखून शरीर में ऑक्सीजन की कमी और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं। ऐसे नाखून नीचे की ओर भी झुकने लगते हैं।

फूले हुए नाखून
नाखून की स्किन लाल, फूली हुई होने पर इंफ्लेमेशन ऑफ नेल का संकेत है। यह लूपस या दूसरे कनेक्टिव टिश्यू की विकृति की वजह से होता है। संक्रमण से भी नाखून के पास लाल और सूजन हो जाता है।

नाखून के नीचे गहरी लाइन
नाखून में दर्द होने के साथ ही उसका काला या गहरे रंग का होना या किसी तरह की गहरी लाइन दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। यह मेलानोमा का संकेत हो सकता है, जो एक प्रकार का स्किन कैंसर होता है।

Read More: कोरोना संक्रमण का 90 मिनट में पता लगा लेगा यह मास्क, जानिए कैसे करता है ये काम

ऊपर की तरफ मुड़े नाखून
जब नाखून किनारे से ऊपर की ओर मुडऩे लगते हैं तो यह एनिमिया, अत्यधिक मात्रा में आयरन का अवशोषण यानी हीमोक्रोमेटोसिस या दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।

गुलाबी लाइन होना
सफेद नाखून के सिरे पर जब संकरी गुलाबी लाइन दिखाई देती है तो इसे टेरीज नेल कहा जाता है। यह लिवर, हार्ट या किडनी से जुड़ी बीमारी की वजह से हो सकता है। कई बार यह उम्र बढऩे की वजह से होने लगता है।

Read More: डिप्रेशन के यह लक्षण नजर आने पर तुरंत करें घरेलू उपाय

सफेद नाखून
अगर नाखून बिलकुल सफेद हैं और किनारे ज्यादा गहरे हैं, तो लिवर की प्रॉब्लम जैसे हैपेटाइटिस हो सकता है। इसी तरह नाखून पर सफेद निशान खून की कमी की ओर इशारा करता है। जब नाखून पर हॉरिजेंटल तौर पर सफेद निशान दिखाई देते हैं, तो डायबिटीज, सोरायसिस, जिंक की कमी आदि का संकेत हो सकता है।