7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Skin Care: गर्मी में इन 5 चीजों को लगाने से चेहरे की रंगत पर पड़ सकता है बुरा असर

Summer Skin Care: गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए सही चीजों का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। कुछ प्राकृतिक चीजें फायदेमंद तो होती हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं, उन घरेलू स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में जिसे अधिक मात्रा में लगाने से स्किन खराब हो सकती हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 03, 2025

Summer Skin Care

Summer Skin Care

Summer Skin Care: गर्मी का मौसम आते ही हमें त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरी होती है। इस मौसम में तेज धूप, पसीना और उमस स्किन पर बुरा असर डाल सकते हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं, लेकिन कई बार बिना सही जानकारी के किए गए ये उपाय त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा गर्मियों में भी हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे तो कुछ चीजों के इस्तेमाल से बचना बहुत जरूरी है।

कई प्राकृतिक चीजें जिनका हम आमतौर पर स्किन निखारने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वे गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। यहां हम आपको उन पांच चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका गर्मियों में गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर त्वचा को जलन, रैशेज और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है।

नींबू का रस

यदि आप नींबू का रस चेहरे पर सीधे लगा रहे हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के रस मौजूद एसिड स्किन को ड्राई बना सकता है। ऐसे में जब आप इस गर्मी में नींबू का रस लगाकर बाहर निकलेंगे तो चेहरे पर जलन या एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इसका उपयोग जितना हो सके नहीं करें।

यह भी पढ़ें:Summer Skin Care Tips: धूप से उड़ रही है चेहरे की रंगत तो इन 5 चीजों को लगाएं, ग्लोइंग फेस के लिए है जरूरी

अगर आप नींबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे हमेशा किसी अन्य सामग्री जैसे शहद या गुलाब जल के साथ मिलाकर ही लगाएं। इसे लगाने के बाद धूप में जाने से पहले चेहरा अच्छी तरह से धो लें, ताकि कोई दुष्प्रभाव न हो।

हल्दी

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो गर्मी के मौसम में हल्दी के इस्तेमाल करने से बचें। स्किन पर हल्दी के लगाने से कई बार स्किनपर सूजन तक आ जाती है। इतना ही नहीं कई बार इसके इस्तेमाल से त्वचा पीली पड़ सकती है। इसलिए गर्मी के मौसम में हल्दी से भी दूरी बनाकर रखें। अगर आप हल्दी फेस पैक लगाते हैं तो इसे 10-15 मिनट से ज्यादा न छोड़ें और हमेशा हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे सीधे चेहरे पर लगाने से जलन या खुजली हो सकती है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में यह समस्या ज्यादा हो सकती है। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे नारियल या किसी अन्य तेल में मिलाकर ही लगाएं।

यह भी पढ़ें:गर्मियों में मॉइश्चराइजर चुनते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

दही

दही का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक देने और टैनिंग कम करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। गर्मियों में दही को लंबे समय तक चेहरे पर लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है और संवेदनशील त्वचा वालों को जलन या खुजली की समस्या हो सकती है

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो दही को चेहरे पर 10-15 मिनट से ज्यादा न रखें और धोने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा की नमी बनी रहेगी और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

चंदन का पेस्ट

चंदन को त्वचा के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और यह स्किन को रिलैक्स करता है। लेकिन कई लोग इसे लंबे समय तक चेहरे पर लगाए रखते हैं, जिससे त्वचा ज्यादा ड्राई हो सकती है और रैशेज हो सकते हैं।

अगर आप चंदन पेस्ट लगाते हैं तो इसे 15-20 मिनट के बाद धो लें और इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। इससे आपकी त्वचा को ठंडक भी मिलेगी और वह रूखी भी नहीं होगी।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।