7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Skin Care Tips: धूप से उड़ रही है चेहरे की रंगत तो इन 5 चीजों को लगाएं, ग्लोइंग फेस के लिए है जरूरी

Summer Skin Care Tips : अगर तेज धूप से आपकी स्किन की चमक फीकी पड़ रही है तो इन नैचुरल चीजों से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 01, 2025

Summer Skin Care

Summer Skin Care

Summer Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में स्किन की देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है। तेज धूप और पसीने की वजह से त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है, जिससे चेहरा बेजान लगने लगता है। बाजार के महंगे प्रोडक्ट में केमिकल के वजह से यह स्किन को कभी-कभार नुकसान भी पंहुचा सकती है।

अगर आपकी स्किन भी गर्मी में रंगत खोने लगी हैं तो चिंता की बात नहीं है! कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप फिर से स्किन का नैचुरल ग्लो वापस पा सकते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो धूप से प्रभावित चेहरे के लिए फायदेमंद हैं।

1. टमाटर का रस

    टमाटर में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है। यह टैनिंग को कम करने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करने का काम करते हैं। इसे लगाना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप टमाटर का रस निकालकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा लें। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन फ्रेश दिखेगी और रंगत भी निखरेगी।

    यह भी पढ़ें:गर्मियों में मॉइश्चराइजर चुनते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

    2. खीरे का रस

      गर्मी में खीरा हर घर में पाया जाता हैं। इसका सेवन करना शरीर के हर हिस्से के लिए फायदेमंद होता हैं। खीरा स्किन को ठंडक देने के लिए जाना जाता है। यह ना सिर्फ जलन को कम करता है बल्कि टैनिंग को भी हटाने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आप खीरे का रस निकालकर चेहरे पर अप्लाई कर लें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह उपाय स्किन को हाइड्रेट करेगा और धूप से हुई डैमेज को कम करेगा।

      3. बेसन और दही का पेस्ट

        बेसन और दही का पेस्ट दादी नानी का बेस्ट नुस्खा माना जाता हैं। बेसन और दही दोनों ही स्किन के लिए बेहतरीन क्लेंजर का काम करते हैं। बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जबकि दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है। एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। गर्मी में इससे स्किन साफ और निखरी नजर आएगी।

        यह भी पढ़ें: गर्मियों में बेदाग और मुलायम त्वचा चाहिए तो सीरम की जगह लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

        4. एलोवेरा जेल

          एलोवेरा जेल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टी धूप से हुई स्किन डैमेज को रिपेयर करने में मदद करती है। लगाने का लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर लगा लें और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और ग्लो बढ़ेगा।

          5. नारियल पानी

            नारियल पानी नैचुरल टोनर की तरह काम करता है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही रंगत को निखारने में भी मदद करता है। रोजाना नारियल पानी से चेहरा धोने या इसे कॉटन में लेकर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।