11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Accident News: मालवाहक की टक्कर से चौकीदारी की मौत, मचा हड़कंप

CG Accident News: बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में बेमेतरा-सिमगा मार्ग में बीती रात मालवाहक के चपेट में आने से चौकीदारी करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई।

CG Accident News: मालवाहक की टक्कर से चौकीदारी की मौत, मचा हड़कंप(PHOTO-UNSPLASH)
CG Accident News: मालवाहक की टक्कर से चौकीदारी की मौत, मचा हड़कंप(PHOTO-UNSPLASH)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में बेमेतरा-सिमगा मार्ग में बीती रात मालवाहक के चपेट में आने से चौकीदारी करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के परिजन की रिर्पोट पर मर्ग कायम किया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..

CG Accident News: जेवरा थाना क्षेत्र का मामला

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में सिमगा-बेमेतरा मार्ग में ग्राम जेवरा इंडियन पेट्रोल पप के पास राजस्थानी ढाबा के सामने मंगलवार की रात एस श्रीनिवास डोरा को वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया जिससे चौकीदार वाहन के पहिया के नीचे दब गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप सें घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को जिला हॉस्पीटल के मरच्युरी में रखवा दिया है।

उरला निवासी दंपति एस लक्ष्मी व उसका पति एस श्रीनिवास राजस्थानी ढाबा में काम करते हैं। एसश्री निवास ढाबा में आने वाले वाहन पार्किग कराने का काम करता था। घटना के वक्त ढाबा में रात के वक्त एक ग्राहक अपनी हाईवा वाहन को सामने पार्किंग कर खाना खाने के बाद रात करीबन 12 बजेे अपनी वाहन को चालू कर रोड तरफ से निकला तब मृतक ढाबा के सामने खड़ा होकर अन्य वाहनों को पार्किंग करा रहा था कि अज्ञात हाईवा वाहन के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए श्रीनिवास डोरा को सामने से ठोकर मार दिया जिससे व पहिया के नीचे दब गया। मृतक की पत्नी एस. लक्ष्मी डोरा ने थाना पहुचकर प्रकरण दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना में जुटी है।