7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rape Case: 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, महीनों तक हुआ यौन शोषण फिर… आरोपी कोटवार फरार

Bemetara Rape News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। ​आरोप है कि बेमेतरा के एक गांव में 13 वर्षीय बच्ची का गांव का कोटवार ही शोषण कर रहा था। जिसके बाद बच्ची प्रेग्नेंट हो गई...

2 min read
Google source verification
CG Rape Case

CG Rape Case: बेमेतरा जिले के एक गांव में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी बच्ची के साथ करीब 6-7 महीने से दुष्कर्म करता रहा। बच्ची के गर्भवती होने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों की रिपोर्ट पर गांव के कोटवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सरपंच प्रतिनिधि व अन्य लोगों का नाम शामिल है, जो बच्ची को गर्भपात करवाने के लिए दूसरे शहर के अस्पताल में ले गए थे। जहां डॉक्टर ने हाथ खड़ा कर दिया।

पीड़िता के नाना ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि नातिन लंबे समय से उसके घर में रह रही है। नातिन कक्षा सातवीं की पढ़ाई कर रही है। दो-तीन दिन पूर्व नातिन ने पेट में दर्द होने की बात बताई। जिससे गांव के बैगा को बुलाकर चेक करवाया तो उसने ने बताया कि नातिन पेट से है। मेरी नातिन को सरपंच प्रतिनिधि, कोटवार व उसके रिश्तेदार दूसरे शहर डॉक्टर के पास ले गए।

यह भी पढ़े: CG Rape Case: हैवानियत की हदें पार! हॉस्टल के छात्रों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, इस हाल में पहुंची अस्पताल

CG Rape Case: सरपंच पति व उसके रिश्तेदार जबरदस्ती डॉक्टर के पास ले गए

वहां भी डॉक्टर ने चेक करने पर मेरी नातिन को 5 से 6 माह की गर्भवती होना बताया। नातिन से घर में आकर पूछने पर बताया कि गांव का कोटवार ने करीब 5 माह से अपने घर ले जाकर मेरा शारीरिक शोषण किया। रिपोर्ट करने की जानकारी मिलने पर सरपंच पति एवं कोटवार के रिश्तेदार को पता चलते ही नातिन को ईलाज के लिए जबरदस्ती कहीं ले गए।

Rape Case: आरोपियों की तलाश जारी

घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर सरपंच पति व कोटवार गांव से फरार हैं। परिजनों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद नातिन की चिंता जताई है। आवेदन के अनुसार इन लोगों के द्वारा कुछ भी घटना की जा सकती है। पीड़िता कक्षा छठवीं की छात्रा है। जिसे दूसरे शहर में इलाज नहीं मिलने पर (Rape Case) एक सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश जारी है।