
Rape accused arrested
बैकुंठपुर/चिरमिरी पोड़ी। Girl raped: नाबालिग को नौकरी लगवाने का झांसा देकर रेंजर ने बलात्कार किया था। इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया गया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 साल तक बलात्कार (Girl raped) किया गया। 5 साल बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर मामले की रिपोर्ट थाने में की। इसके बाद पुलिस ने अब रिटायर्ड हो चुके रेंजर और कथित मीडियाकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी रिटायर्ड रेंजर हीरालाल सेन, साथी कथित मीडियाकर्मी मुश्ताक कुरैशी सहित 3 के खिलाफ धारा 34, 363, 366, 376(2)(एन), पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों ने 6 जनवरी 2019 को बलात्कार (Girl raped) किया था। इस दौरान पीडि़ता नाबालिग थी। नाबालिग को वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मनेंद्रगढ़ बुलवाया गया था। फिर तीनों आरोपी पीडि़ता को बैकुंठपुर ले गए थे। यहां उससे बलात्कार किया था। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराई थी।
पीडि़ता बलात्कार (Girl raped) की घटना की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी, जिसे चौकी से थाना भेजा गया था। फिर थाना से घटना स्थल वाले क्षेत्र के थाना (दूसरे जिला) भेज दिया गया। इसके बाद पीडि़ता कोरिया जिला शिकायत लेकर पहुंची थी।
इसी बीच मुख्य आरोपी के बैकुंठपुर में होने की जानकारी मिलने पर कोरिया पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। हालांकि थाने में रिटायर्ड रेंजर ने अपनी अफसरगिरी झाडऩे की कोशिश की थी। कोरिया पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकडक़र देर रात तक एमसीबी पुलिस को सौंप दिया था।
उसके बाद एमसीबी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। साथ ही सह आरोपी कथित मीडियाकर्मी मुश्ताक कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है।
पीडि़ता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि आरोपियों ने बलात्कार (Rape in Chhattisgarh) की घटना का मोबाइल में वीडियो (Rape and made video) बना लिया था। उक्त वीडियो को दिखाकर पिछले 5 साल से बलात्कार कर रहे हैं। इससे वह काफी परेशान हो गई थी। फिर हिम्मत जुटाकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज करा दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड रेंजर और कथित मीडियाकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं फरार आरोपी प्रदीप चक्रधारी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रिटायर्ड रेंजर वनपरिक्षेत्र एवं वनमंडल मनेंद्रगढ़ में पदस्थ था। वह करीब 6 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुआ है।
एमसीबी थाना प्रभारी का कहना है कि वर्ष 2019 की घटना है, जब पीडि़ता नाबालिग थी। 2 आरोपी नाबालिग को वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मनेंद्रगढ़ ले गए थे। जहां आरोपी रेंजर हीरालाल सेन से मिलवाया था।
फिर नाबालिग को कोरिया जिला ले गए थे, जहां कमरे में रेंजर ने बलात्कार (Girl raped by Ranger) किया था। मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। अभी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीसरे की तलाश जारी है।
Updated on:
22 Sept 2024 07:39 pm
Published on:
22 Sept 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
