11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Accident News: लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते बुजुर्ग को मारी ठोकर, मौके पर मौत

CG Accident News: बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में 11 जून की शाम को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते बुजुर्ग को मारी ठोकर(photo-unsplash)
लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते बुजुर्ग को मारी ठोकर(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में 11 जून की शाम को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर यदु पिता टीकाराम यदु, निवासी ग्राम जैतपुरी, जिला कबीरधाम के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: बुजुर्ग की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के समय शंकर यदु कठौतिया गांव में किसी कार्य से गए हुए थे। तभी वहां एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर यदु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में मृतक के रिश्तेदार मनहरण यदु (45 वर्ष) की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

यह हादसा ग्रामीण इलाकों में यातायात नियमों के पालन और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।