11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bemetara News: गुस्से में युवक ने 3 लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी… मौके पर ही एक की मौत, गिरफ्तार आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Crime News: रविवार की रात साजा में पैसों के लेनदेन के दौरान हुए विवाद व बहस के बाद आरोपी युवक ने पैदल जा रहे तीन लोगों पर हत्या करने की नीयत से चार पहिया वाहन चला दिया।

3 min read
Google source verification
लोगों ने किया चक्काजाम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bemetara News: रविवार की रात साजा में पैसों के लेनदेन के दौरान हुए विवाद व बहस के बाद आरोपी युवक ने पैदल जा रहे तीन लोगों पर हत्या करने की नीयत से चार पहिया वाहन चला दिया। युवकों को पीछे से ठोकर मारी, जिसके बाद दो युवक बच गए। वहीं एक युवक रतनू नेताम को चपेट में लिया। वाहन को रिवर्स कर युवक को रौंदते हुए उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद भारी संख्या में लोगों ने थाना का घेराव किया। सोमवार को साजा में चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात साजा नगर में चार पहिया वाहन चालक ने हत्या करने की नीयत से रतनू नेताम पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर वाहन को रिवर्स कर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की मौत होने के बाद आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी फरार हो गया। नगर के ने वार्ड 13 स्थित तालाब के पास झगड़े की शुरुआत हुई, जब रतनू अपने दोनों साथियों नरेश निषाद और मूलचंद यादव के साथ घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से आकर आरोपी ने पहले गाड़ी चढ़ा दी। साथ चल रहे दोनों साथी किसी तरह जान बचाकर किनारे गिरे और घायल हो गए।

नागरिक व परिजन थाना पहुंचे, देर रात तक लोग डटे रहे

रात तक परिजन और स्थानीय लोग थाने में न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन जब संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो दूसरे दिन सोमवार सुबह गुस्साए वार्डवासी व परिजन सड़कों पर उतर आए। थाना घेराव करते हुए नगर में घंटों तक चक्काजाम किया गया।

यह भी पढ़े: Murder case: बकरियां चोरी करने आए कार सवार बदमाशों ने युवक की कर दी थी हत्या, मां पर भी किया था हमला, 1 गिरफ्तार

मामला दर्ज किया, पंचनामा के अभाव में नहीं हो पाया पोस्टर्माटम

जानकारी के अनुसार, शव को सुबह 5 बजे ही मर्चुरी लाया गया लेकिन पंचनामा के अभाव में शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पुलिस ने मामले पर प्रार्थी शंकर लाल यादव पिता भागवत यादव उम्र 35 साल की रिपोर्ट पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन के चालक मालवेन्द्र बेनर्जी पिता वासुदेव बेनर्जी द्वारा रतनु नेताम पिता नानुक नेताम उम्र 50 साल वार्ड 13 निवासी पर वर्मा पेट्रोल पंप के आगे साजा कोदवा मार्ग में हत्या की नीयत से अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने के मामले में धारा 102 (1 ), 109 (1), बीएनएस 183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को भी जब्त किया गया। आरोपी रिमांड पर है।

नारेबाजी करते रहे, विधायक के साथ हुई चर्चा के बाद हुए राजी

जनता का आक्रोश इस कदर फूटा कि क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्थिति को संभालने विधायक ईश्वर साहू व नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा के साथ साजा रेस्ट हाउस में मृतक के परिजनों से चर्चा हुई। परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि व प्लेसमेंट में नौकरी देने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोग वापस लौटे बताया गया कि मृतक के परिवार में अब केवल मृतक की पत्नी बेसहारा हो चुकी है।

मुआवजे की मांग तेज, न्याय के लिए एकजुट हुई जनता, आक्रोश

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग पीड़ित परिवार को दीर्घकालिक मुआवजा और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पत्रकार से बदसलूकी, आपत्ति दर्ज कराई

वारदात के बाद कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार विक्की जयसवाल के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा बदसलूकी की गई। उसे कार्रवाई करने की बात कहते हुए धमकाया गया, जिससे नाराज होकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। इसकी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निंदा की।