
गांव-गांव में पीटा जा रहा विकास का ढिंढोरा, इधर सड़क व नाली की सुविधा भी नहीं
बेमेतरा . जिले के ग्राम पंचायत दाढ़ी के प्रवेश द्वार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह क्षेत्र विकास की दौड़ में कितना पिछड़ा हुआ है। एडीबी परियोजना से बनने वाली पक्की सड़क में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं किए जाने के कारण बरसात होने पर सड़क का पानी घरों में घुसने लगा है। नाली निर्माण के लिए लोक सुराज व कलक्टर जनदर्शन में आवेदन देने के बावजूद आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। जिसके कारण वार्डवासी बरसाती पानी की निकासी को लेकर परेशान हैं।
दुर्दशा देखने के लिए ग्राम पंचायत का प्रवेश द्वार ही पर्याप्त
जिला कांग्रेस सचिव शिशिर दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रवेश द्वार से स्पष्ट होता है कि यहां कितना विकास हो रहा है। ग्राम पंचायत दाढ़ी दो-दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गृहग्राम है। शासन द्वारा ऐसे गांवों को गौरव ग्राम बनाना, मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराना एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश के लिए जो योगदान दिए, उसे प्रदर्शित कराया और उनको लोग याद करें एवं सम्मान दें। ऐसा कुछ इस गांव को पहचान देना है, जिससे उसे याद किया जाए।
20 साल पहले बना प्रवेश द्वार भी हो गया जर्जर
उपसरपंच राजेंद्र तिवारी ने बताया कि वास्तव में लगभग 20 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित प्रवेश द्वार जर्जर हो चुका है। मरम्मत व रंगरोगन कराया जाएगा। प्रवेश द्वार से बस स्टैंड तक लगभग 200 मीटर की सड़क पीडब्ल्यूडी की है। सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिसे नए सिरे से निर्माण करने की मांग पीडब्ल्यूडी से की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाली निर्माण की भी मांग लोक सुराज व कलक्टर जनदर्शन में की गई है, परंतु जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की उदासीनता के कारण समस्या यथावत है।
Published on:
19 Jul 2018 06:38 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
