
mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारनी में मां नदी में डूब रहे अपने बेटे को बचाने गुहार लगाती रही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आ सका। जिसके कारण मां की आंखों के सामने ही जवान बेटे की डूबने से मौत हो गई। घटना सारनी थाना इलाके के राजडोह घाट की है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार भोपाल के बैरागढ़ का रहने वाले अरुण इवनाती का बेटा संजय इवनाती (29) और उनकी पत्नी पार्वती बाई कार से भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए गुरुवार को सुबह निकले थे। छिंदवाड़ा में संजय की भांजी का विवाह शुक्रवार को था। छिंदवाड़ा जाते समय दोपहर में तवा नदी राजडोह घाट के पास पहुंचने के बाद संजय ने मां से नदी में नहाने की इच्छा जताई। उसने मां से कार में ही बैठे रहने कहा था। संजय नहाने के लिए नदी पर चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो मां उसने देखने नीचे उतरी।
कार से उतरकर जैसे ही मां नदी के नजदीक पहुंची तो देखा कि बेटा डूब रहा है। उसने मदद के लिए गुहार लगाई। एक दो लोग घाट पर पहुंचे भी, लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था। इस वजह से संजय को डूबने से नहीं बचा सके। मां के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया। संजय के पिता अरुण इवनाती आर्मी से रिटायर होने के बाद गृह विभाग भोपाल में चालक के पद पर कार्यरत हैं। संजय उनका इकलौता बेटा था और उनकी एक बेटी है जो कि पुणे में इंजीनियरिंग कर रही है।
Published on:
19 Apr 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
