3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई समझकर MP के इस स्टेशन पर उतरी दादी, नहीं आती थी हिंदी, फिर….

mp news: 65 वर्षीय तमिल महिला चेन्नई जा रही थी, लेकिन वह गलती से एमपी के एक रेलवे स्टेशन पर उतर गई। वृद्ध महिला की तकलीफ ऑटो चालक ने और बढ़ा दी जिसकी वजह से वह अनजान जगह भटकती रही।

less than 1 minute read
Google source verification

बेतुल

image

Akash Dewani

Jul 20, 2025

old tamil women mistaken betul as chennai station mp news

old tamil women mistaken betul as chennai station (फोटो सोर्स- फेसबुक)

mp news: ट्रेन से अकेले चेन्नई जा रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शनिवार रात को बैतूल स्टेशन को चेन्नई समझकर उतर गई। स्टेशन से निकलने के बाद एक ऑटो चालक महिला को शहर के हमलापुर क्षेत्र में छोड़ दिया, जहां वह घंटों तक इधर-उधर भटकती रही। स्थानीय लोगों ने महिला की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी। गंज थाना पुलिस के आरक्षक अनिरुद्ध यादव को फोन पर वृद्ध महिला के संबंध में सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। ( women mistaken betul as chennai station)

महिला को नहीं आती थी हिंदी

महिला केवल तमिल भाषा बोलती थी और हिंदी समझ नहीं पा रही थी, जिससे महिला के साथ संवाद स्थापित करना मुश्किल हो रहा था। इस स्थिति में पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला को इंडियन कॉफी हाउस (ICH) ले गए, जहां दक्षिण भारतीय कर्मचारी कार्यरत है। कर्मचारियों की मदद से महिला से तमिल भाषा में संवाद संभव हो सका। बातचीत में महिला ने अपना नाम जयसिंघा वरदराजन पत्नी आरपीएस दास निवासी विवेकानंद नगर चेन्नई बताया।

अकेली ट्रेवल कर रही थी महिला

महिला ने कहा कि वह ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी और गलती से बैतूल स्टेशन पर चेन्नई समझकर उतर गई। जिसके बाद गंज पुलिस ने महिला को भोजन उपलब्ध कराया और फिर उसके बताए पते के अनुसार संघमित्रा एक्सप्रेस में बैठाकर चेन्नई के लिए रवाना किया।