1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं फेल छात्रों को भी मिलेगा कॉलेज में एडमिशन, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

provisional admission: 12वीं की द्वितीय परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अब कॉलेज में प्रवेश की चिंता नहीं करनी होगी। वे प्रोविजनल एडमिशन ले सकते हैं और पास होने पर स्थायी प्रवेश मिलेगा।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Akash Dewani

May 29, 2025

Students who fail in 12th will get provisional admission in colleges operating in Betul district of mp news

(सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

mp news: बैतूल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख 23 जुन है। कक्षा बारहवी की द्वितीय परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के मन में चिता है कि कॉलेज में प्रवेश मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि तब तक कॉलेज में प्रवेश की तारीख निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है, जो विद्यार्थी द्वितीय परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे अपनी पसंद के कॉलेज में प्रोविजनल एडमिशन (provisional admission) ले सकते हैं। उत्तीर्ण होने पर छात्र फीस जमा कर स्थायी प्रवेश ले सकेंगे।

जून में होगी द्वितीय परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2024-25 की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में वृद्धि की हैं। हाई एव हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों की द्वितीय परीक्षा के लिए 31 मई की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा 17 जून से 05 जुलाई तक चलेगी। कॉलेज में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख 23 जून है।

यह भी पढ़े- शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा! मजदूर को कर्मचारी बता बेटे को दे दी अनुकंपा नियुक्ति

कक्षा बारहवीं में फेल हुए 3720 विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की द्वितीय परीक्षा 17 जून से प्रारंभ होगी होगी जी 5 जुलाई तक बलेगी। परीक्षा में वे छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, जो मुख्य परीक्षा में अनुतीर्ण हो गए थे। जिले के 3720 परीक्षार्थी 12वीं की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे. जिन्हें दूसरी परीक्षा में शामिल होने का अक्सर मिलेगा।

कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 12 वीं की द्वित्तीय परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी कॉलेज में प्रोविजनल प्रवेश ले सकते हैं। उतीर्ण होने पर फीस जमा कर उन्हें स्थाई प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. मीनाक्षी चौबे, प्राचार्य पीएमसी जेएच कॉलेज बैतूल

31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

जिला शिक्षा कार्यालय के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया अंक सुधार के लिए परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों से 25 मई तक आवेदन लिए गए है। वहीं कक्षा 12 वीं में फेल विद्यार्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12 वीं में 72 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है। कक्षा बारहवीं में इस वर्ष 3720 विद्यार्थी फेल हुए हैं।