
फोटो पत्रिका
Bharatpur Crime : भरतपुर के बयाना से चोरी हुए हाइवा ट्रक का पुलिस ने मात्र एक दिन में खुलासा कर दिया। पुलिस ने 150 किलोमीटर तक तलाश कर ट्रक को हरियाणा के नूंह (मेवात) इलाके से बरामद किया। साथ ही ट्रक चुराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला बुधवार तड़के का है। कोटा निवासी चालक राजकुमार प्रजापत ने सूचना दी थी कि उसका ट्रक किराए के घर के बाहर से गायब हो गया। एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि शिकायत मिलते ही टाउन चौकी के हैड कांस्टेबल हंसराज नोनिया के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों और जीपीएस लोकेशन की मदद से वाहन का सुराग लगाया।
नूंह पुलिस की सहायता से मेवात इलाके में घेराबंदी की गई और वहां से चोरी हुआ ट्रक जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मौके से चोरी के आरोपी 24 वर्षीय खालिद मेव को दबोच लिया। आरोपी हरियाणा के तावड़ू थाना क्षेत्र के गांव सालाका का रहने वाला है।
कोतवाली थाना पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।
Published on:
30 Aug 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
