12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

एक स्लीपर कोच बस असंतुलित होकर पलट ( bus overturned in bharatpur ) गई। हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। इस दौरान ( bus accident in bharatpur ) इलाके में चीख पुकार मच गई। ( bharatpur police ) थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर से एक स्लीपर कोच बस आगरा की तरफ जा रही थी। ( bus accident in bharatpur )

2 min read
Google source verification
देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

भरतपुर.
आगरा-जयपुर हाई-वे स्थित मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार रात जयपुर से आगरा जा रही एक स्लीपर कोच बस असंतुलित होकर पलट ( bus overturned in bharatpur ) गई। हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। इस दौरान ( bus accident in bharatpur ) इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना पर सेवर थाना प्रभारी दौलत सिंह मय जाब्ते पहुंचे और राहगीरों की मदद से बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।

चालक के नशे में होने की आशंका ( road accident in bharatpur )

हादसे में घायल सवारियों को एम्बुलेंस से रात करीब 11 बजे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, हादसे के बाद निजी बस चालक मौके से भाग निकला। हादसे की वजह मालूम नहीं हो सकी है। चालक के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।


पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला बाहर ( bharatpur police )

थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर से एक स्लीपर कोच बस आगरा की तरफ जा रही थी। हाई-वे पर मेडिकल कॉलेज के पास चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई। जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर सेवर थाना पुलिस व गश्त पार्टी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसी सवारियों को पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला।


सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई ( bus accident in bharatpur )

गनीमत रही कि हादसे में सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं पहुंची। ज्यादातर लोगों को बस के पलटने से मामूली चोटिल हो गए। इसमें दो जनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कई सवारी मौके से सामान लेकर चली गईं। रात में अस्पताल में फूलचंद उर्फ बबलू पुत्र बच्चू लाल साहू निवासी टीकमगढ़ एमपी, उसका भाई संतोष, राजकुमार पुत्र रामदीन व वीरेन्द्र पुत्र श्रीकांत निवासी बरऊ जिला टीकमगढ़ को भर्ती कराया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

देर रात जयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात... बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी


झोलाछाप से कराया था इलाज, बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, हंगामा


छोटे पड़ रहे जंगल: रणथम्भौर में क्षमता 50 की, रह रहे 71 बाघ


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग