
भरतपुर। राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायत अटारी में 21 दिसम्बर को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अटारी के गठन की स्वीकृति जारी करते हुए पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी किया गया। इससे अटारी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
अध्यक्ष बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अटारी पंचायत समिति नदबई राकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के चंद दिनों में ही पूरी हो गई।
नई सहकारी समिति के गठन से ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित लगभग 500 से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। क्षेत्रवासी कृषकों को प्राथमिकता से अल्पकालीन ऋण मिल सकेगा।
इसके अतिरिक्त बिजली, पानी के बिल जमा कराने, रेल, बस एवं हवाई जहाज के टिकट बुक कराने, गोदाम भण्डारण, खाद-बीज, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेट्रॉल पम्प, एलपीजी, जन औषधि केन्द्र जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के कृषक एवं आमजन प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर बड़ी खबर, इन विधायकों को मिल सकती है जगह
इस मौके पर विकास कुमार जैन मुख्य प्रबंधकए बैंक, विजय कुमार अग्रवाल सहायक अधिशासी अधिकारी बैंक, विष्णु सिंह प्रबंधक ऋण, दीपक सिंह शाखा प्रबंधक नदबई, बलदेव सिंह कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक, प्रेमसिंह मुख्य कार्यकारी गगवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड एवं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
22 Dec 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
