8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व IAS ने ठोकी ताल, वैर से चुनाव लड़ेंगे नन्नूमल पहाड़िया

Rajasthan Election: पूर्व आईएएस नन्नूमल पहाड़िया जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पथैना के बिहारीजी मंदिर में हुई बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
nannumal_pahadiya.jpg

rajasthan election : पूर्व आईएएस नन्नूमल पहाड़िया जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पथैना के बिहारीजी मंदिर में हुई बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की है।

वे पिछले कुछ समय से भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यहां से भाजपा ने पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बहादुर सिंह कोली नदबई के रहने वाले हैं। वह 5वीं तक पढ़े हुए हैं। नन्नूमल पहाडिय़ा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के जरिए सरकारी सेवा में आए थे। बाद में पदोन्नति पाकर वे आईएएस बने।

यह भी पढ़ें : टिकट वितरण से पदाधिकारी नाराज, 8 में से 6 भाजपा मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

आईएएस रहते हुए वे चार जिलों में कलक्टर रहे। धौलपुर में करीब आठ महीने, करौली में नौ महीने, सवाई माधोपुर में आठ महीने और अलवर में करीब डेढ़ साल तक जिला कलक्टर के रूप में नौकरी की। सरकारी नौकरी से कुछ दिन पहले एसीबी के हत्थे चढ़ गए थे। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जल्द पार्टी की लिस्ट आ सकती है।

यह भी पढ़ें : हेमाराम कह रहे नहीं लडूंगा चुनाव, फतेहखां ने टिकट से पहले ठोकी ताल, मानवेंद्र को यहां से टिकट मिलना तय