1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी पर चढ़ाई पिकअप, दम निकलने तक पहियों से रौंदता रहा निर्दयी पति

भरतपुर के कुम्हेर में करीब 11 साल पहले अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा साथ निभाने की कसम खाने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी पर पिकअप चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
police.jpg

भरतपुर के कुम्हेर में करीब 11 साल पहले अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा साथ निभाने की कसम खाने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी पर पिकअप चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं पति पिकअप के पहियों को बार-बार पत्नी के ऊपर चढ़ाकर उसे तब तक कुचलता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ा।

इस दौरान लोगों की भीड़ को देख पति पिकअप को लेकर खेतों के रास्ते भागने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप खेतों में फंस गई। इसके बाद वह पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव गांगरसौली की है। मामले को लेकर मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

साथ ही पिकअप को जब्त कर पति की तलाश शुरू कर दी है। सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि गांगरसौली निवासी सत्येंद्र पुत्र वेदवीर जाटव का पत्नी रजनी से विवाद चल रहा था। इसको लेकर मृतका रजनी ने कोर्ट में भरण-पोषण का मुकदमा कर रखा था। बुधवार को कोर्ट में तारीख थी। मृतका रजनी सुबह कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान पति सत्येंद्र ने मृतका रजनी पर पीछे से पिकअप से टक्कर मार दी और फिर उस पर कई बार पिकअप चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : 6 महीने लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, युवक ने शादी करने से मना किया तो मध्यप्रदेश की महिला ने उठाया बड़ा कदम


2012 में हुए विवाद का समाज के लोगों ने कराया था समझौता, 2018 से हुए अलग
गांगरसौली निवासी सत्येंद्र पुत्र वेदवीर जाटव का पत्नी रजनी से वर्ष 2012 से विवाद चल रहा था। बाद में समाज के लोगो की दखल के बाद दोनों में सुलह करा देने के बाद वह अपनी गांगरसौली सुसराल में रहने लगी थी। लेकिन फिर वर्ष 2018 से पति और पत्नी के बीच विवाद होने के बाद रजनी ने अपने पति सत्येंद्र के खिलाफ भरण पोषण के लिए एसीजेएम न्यायालय में मुकदमा किया था, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

60 हजार रुपए नहीं जमा करने पर पति को भेजा गया था जेल
जानकारी के अनुसार, भरण-पोषण मामले में कोर्ट ने सत्येंद्र पर 60 हजार रुपए के पैनल्टी लगाई थी, जिसे सत्येंद्र ने जमा नहीं किया था। इस पर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया था। इसी को लेकर सत्येंद्र पत्नी से नाराज चल रहा था। बुधवार को उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

खेतों में चल रहा था काम, नहीं भगा पाया पिकअप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सत्येंद्र भीड़ को देख घबरा गया। इसके बाद वह खेतों के रास्ते भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि खेतों में काम चल रहा था। ऐसे में उसकी पिकअप खेतों में फंस गई। इसके बाद वह पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : RU में सिंडिकेट बैठक के दौरान 5 घंटे प्रदर्शन, 4 बार लाठीचार्ज, छात्रों को घसीटा

दो बहनों की हुई थी एक ही घर में शादी
बता दें कि मृतका रजनी और उसकी बड़ी बहन की शादी एक ही घर में गांगरसौली निवासी सत्येंद्र और उसके भाई के साथ हुई थी। रजनी और सत्येंद्र में शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी। रजनी अपने पुत्र के साथ रहती थी। सत्येंद्र हिंडौन के जटनगरा में गाड़ी चलाता था। जबकि उसकी बड़ी बहन अपने पति एवं अन्य सुसराली जनों के साथ रहती है।