5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 25 CMHO की बड़ी लापरवाही, अब 96 ANM के बदलने पड़ेंगे पदस्थापन आदेश, मंत्री नाराज

Rajasthan CMHOs Negligence : राजस्थान के 25 सीएमएचओ की लापरवाही। सीएमएचओ ने राज हेल्प पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी गलत तरीके से लॉक करवा दी, जिससे नियुक्तियां बाधित हो गईं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अब 96 ANM के पदस्थापन बदलने पड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan 25 CMHOs Major Negligence 96 ANMs Posting Orders will have to be Changed Gajendra Singh Khimsar Angry

Rajasthan CMHOs Major Negligence : राजस्थान के 25 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) की लापरवाही के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अब 96 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के पदस्थापन बदलने पड़ेंगे। इन सीएमएचओ ने राज हेल्प पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी गलत तरीके से लॉक करवा दी, जिससे नियुक्तियां बाधित हो गईं। स्वास्थ्य विभाग ने कई बार प्रक्रिया को सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन जिलों के सीएमएचओ ने इसे अनदेखा कर दिया। विभाग की ओर से बार-बार पूछे जाने के बावजूद रिक्त पदों की सही जानकारी नहीं दी। विभाग ने इन्हें नोटिस जारी कर समय पद जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

दोषी अधिकारियों पर होगी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और नियुक्तियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम

इन सीएमएचओ को नोटिस

भरतपुर, अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली, कोटा, फलोदी, सलूंबर, सवाई माधोपुर, शाहपुरा, सिरोही, टोंक और उदयपुर सीएमएचओ को नोटिस दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सुनाया देश-दुनिया का भविष्यफल, फिर आ सकती है महामारी!

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कुदरत का करिश्मा, पहले ही प्रसव में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म

कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

25 सीएमएचओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। समय पर रिपोर्ट नहीं देने और नियुक्तियों में बाधा डालने वाले अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राकेश कुमार शर्मा, निदेशक, अराजपत्रित