
जिले के नदबई के लखनपुर के पीड़ित के साथ फर्जी शादी कर रकम लेकर भागी लुटेरी दुल्हन व गैंग तीन अन्य सदस्यों को उत्तरप्रदेश के चंदौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर वहां से जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि लुटेरी दुल्हन भरतपुर ही नहीं बल्कि पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के अलावा देश के छह राज्यों में 29 युवकों से फर्जी शादी रचा चुकी है। गैंग में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका पर भी यूपी के चंदौली पुलिस जांच कर रही है।
चंदौली कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर को राजस्थान के भरतपुर जिले के मई तहसील नदबई थाना लखनपुर के निवासी पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी तो उसने चंदौली जिले के कुछ लोगों से शादी के लिए बात की। इसके लिए चंदौली निवासी सोनू ने संजय सिंह को शादी के लिए बुलाया था। इसके कारण वह अपने भाई व भाभी के साथ शादी के लिए चन्दौली आया था। सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय कि शादी एक महिला सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी से एक रेस्टोरेन्ट से सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा के सामने कराई। इसके बाद जब 26 दिसंबर 2023 को वह सुमन सोनकर को अपने साथ लेकर अपने गांव जा रहा था तो रास्ते में सुमन सोनकर बैग में रखे 12 हजार रुपए लेकर भाग गई। जब सोनू को फोन किया तो जानकारी हुई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। चंदौली पुलिस ने मुकदमे में शामिल दुल्हन सुमन सोनकर व उसके साथी संजय राम व धर्मेन्द्र राम व अर्जुन राम चन्दौली को रेलवे स्टेशन के बगल में हाईवे के किनारे पोखरे पर मंदिर के पास से दबोच लिया।
इस तरह फंस जाते हैं जाल में
इस गिरोह ने खुलासा किया है कि वह सभी आपस में मिलकर षड्यंत्र रचते हैं। कुछ केस में फर्जी मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन भी देते हैं। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान आदि स्थानों से जिसकी शादी नहीं होती है, उन सबको शादी कराने के नाम पर लड़कों व घर वालों में बात कर शादी कराने की लालच देकर उनसे मोटी रकम ली जाती है। हर बार इसी लड़की से शादी करा दी जाती है। लड़की की विदाई कर दी जाती है। कुछ समय के लड़की छल पूर्वक सारा माल बटोर कर भाग जाती है।
Published on:
10 Jan 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
