
Bharatpur News : एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने की चाह रखने वाली एक छात्रा ने शुक्रवार को नीट में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गौरी शंकर कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री 19 वर्षीय तरुसिंह पिछले तीन साल से लगातार नीट दे रही थी। पहली बार नीट में उसके 148 अंक आए। दूसरी बार परीक्षा में 290 अंक आए और इस वर्ष 278 अंक ही आ पाए। इससे वह डिप्रेशन में आ गई।
छात्रा की मां दीपा चौधरी शुक्रवार को एक प्राइवेट कॉलेज कामां में पढ़ाने गई थी, जबकि पिता अपनी प्राइवेट कंपनी में चेक कलेक्शन का काम करने गए थे। छात्रा का भाई चिराग कॉलेज चला गया हुआ था। पीछे से वह घर में अकेली थी। इसी दौरान दोपहर को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
इस घटना के बाद जब भाई घर आया तो बहन की हालत देख उसके होश उड़ गए। बहन की हालत खराब देख उसे तत्काल जिला आरबीएम अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम करवा के बाद परिजन को सौंप दिया।
जहर खाकर खुदकुशी करने वाली तरु सिंह के माता-पिता का सपना था कि वे बेटी को एक अच्छा डॉक्टर बनाएंगे। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि सपना पूरा होने से पहले ही खाक हो जाएगा।
Updated on:
08 Jun 2024 10:35 am
Published on:
08 Jun 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
