
प्रतीकात्मक तस्वीर
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा-2022 में ड्यूटी देने जा रहे हनुमानगढ़ निवासी बाइक सवार एक अध्यापक की शनिवार को मौत हो गई और एक अन्य महिला टीचर के मामूली रूप से घायल हो जाने की जानकारी मिली है।
कुम्हेर से भरतपुर जा रहे थे
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के शिकार बाइक सवार दोनों अध्यापक परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए कुम्हेर से भरतपुर के आरडी गर्ल्स कॉलेज आ रहे थे, लेकिन अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया और फरार हो गया।
मृतक शिक्षक हनुमानगढ़ का निवासी
मृतक अध्यापक 29 वर्षीय युगल हनुमानगढ़ का रहने वाला था। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। वहीं हादसे में घायल महिला टीचर योगेश को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Published on:
11 Feb 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
