
विश्वविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थी बना रहे मास्क, गोद लिए गांव में करेेंगे वितरित
भरतपुर. कोरोना वायरस से लड़ाई में अलग-अलग स्तर पर आमजन से लेकर सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के साथ अब विद्यार्थी भी आगे आ रहे हैं। यहां महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थी इन दिनों वायरस से बचाव के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं। इन मास्कों को जल्द राज्यपाल की ओर से गोद लिए हलैना में बांटा जाएगा।
विवि के उप कुलसचिव डॉ.अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुलपति प्रो.आरके सिंह धाकरे की पहल पर सभी कर्मचारी व विद्यार्थियों को अपने स्तर पर कोरोना से लड़ाई में मास्क तैयार करने के लिए कहा है। इसको लेकर घरों पर इन दिनों कर्मचारी, उनके परिजन व विद्यार्थी मास्क तैयार कर रहे हैं। अभी तक करीब 450 मास्क तैयार हो चुके हैं। जल्द इन्हें राज्यपाल की ओर से गोद लिए गांव हलैना में वितरित किया जाएगा।
कविता लिखी, किसी ने बनाया पोस्टर
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इन दिनों विभिन्न तरीकों से कोरोना बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसमें कोई कविता लिख कर सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट कर रहा है तो किसी ने पोस्टर बनाया है। ऐसा ही संदेश देता एक पोस्टर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अटैच किया है। बीए-एलएलबी के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मनीषा चौधरी ने लोगों को जागरुक करने के लिए कविता लिखी है। कविता इस प्रकार से है...यूं ही तो नहीं देश का राजा हाथ जोड़कर खड़ा होगा, यकीन मानो मुद्दा कोई बड़ा होगा, प्रधान सेवक ने हम सबसे अपील की है, हमारे मुनाफे की हमसे डील की है...।
Published on:
05 May 2020 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
