7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gurjar Mahapanchayat: पीलूपुरा में हुई गुर्जर महापंचायत में इन मांगों पर बनी सहमति, फिर पटरियां उखाड़ने की कोशिश क्यों, जानें

Gurjar Mahapanchayat: गुर्जर महापंचायत की समाप्ति की घोषणा के बाद भी आखिर युवा क्यों भड़के और क्यों रेल की प​टरियां उखाड़ने की कोशिश की?

Gurjar-Mahapanchayat-4
ट्रेन की पटरियों पर गुर्जर समाज के लोग। फोटो: पत्रिका

Gurjar Mahapanchayat: भरतपुर जिले के बयाना के गांव पीलूपुरा में हुई महापंचायत में गुर्जर समाज की कई मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद महापंचायत खत्म करने का ऐलान हुआ। लेकिन, फिर भी गुर्जरों ने ट्रेन की पटरियां उखाड़ने की कोशिश क्यों की?

दरअसल, गांव पीलूपुरा में रविवार को गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद अचानक कुछ युवा आक्रोशित हो गए। रीट भर्ती 2018 के शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर युवाओं ने महापंचायत समाप्ति की घोषणा के बाद माइक हाथ में लिया। साथ ही महापंचायत में हुए निर्णय पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही भीड़ ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक की ओर कूच किया। जहां मथुरा-सवाईमाधोपुर पैंसेजर ट्रेन को रोक दिया। इससे ट्रैक बंद हो गया। युवाओं ने पटरियां उखाडऩे की कोशिश की। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक दो घंटे बाधित रहा।

महापंचायत समाप्ति की घोषणा

पीलूपुरा स्थित शहीद स्मारक पर रविवार दोपहर गुर्जर समाज की महापंचायत हुई। इसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने राज्य सरकार की ओर से आया मसौदा पढ़कर सुनाया। साथ ही मसौदे पर सहमति व्यक्त करते हुए महापंचायत समाप्ति की घोषणा की।

इन मांगों पर बनी सरकार से सहमति

-एमबीसी आरक्षण 5 प्रतिशत एमबीसी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में जोड़ने के लिए राज्य कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजेगा।
-मुकदमों का निस्तारण 2023 में बनी सहमति के तहत आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। इसके लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
-भर्तियों में विसंगतियां लंबित भर्तियों में रोस्टर प्रणाली से जुड़ी समस्याओं पर मंत्रीगणों की समिति 60 दिन में समाधान देगी।
-अनुकंपा नियुक्तिशहीद रूप नारायण गुर्जर के एक परिजन को सरकारी सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इस पर शीघ्र कार्रवाई होगी।
-योजनाओं की निगरानी देवनारायण योजना सहित सभी संबंधित योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाएगी, इसमें संघर्ष समिति के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा।

इसलिए भड़क गए युवा

विजय बैंसला के पीलूपुरा स्थित शहीद स्मारक से निकलने के तुरंत बाद रीट भर्ती 2018 में शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे कुछ युवाओं ने फैसले का विरोध जताया और रेलवे ट्रैक की ओर से कूच कर दिया। उनके साथ भीड़ भी ट्रैक पर रवाना हो गई। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पहुंचकर ट्रैक से फिशप्लेट खोल दी। युवाओं का कहना था कि केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता और वे आंदोलन जारी रखने के पक्षधर हैं।


यह भी पढ़ें

गुर्जर महापंचायत : रेलवे ट्रेक से हटे गुस्साए युवक, मांगों को लेकर रोक दी थी ट्रेन

2 घंटे तक रेल यातायात रहा बाधित

मथुरा से सवाई माधोपुर जा रही एक ट्रेन को जबरन रोक दिया और ट्रेन के इंजन पर पथराव कर दिया। रेलवे ट्रैक पर विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ विधानसभा सीट से विधायक अरुण प्रधान को हस्तक्षेप करना पड़ा। उनकी लम्बी समझाइश के बाद युवाओं ने ट्रैक खाली किया और रेल यातायात को पुन: बहाल किया गया। इस घटनाक्रम के कारण लगभग दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें: गुर्जर आंदोलन: सुबह से शाम तक क्या हुआ? महापंचायत, रेल ट्रैक जाम, पथराव, बैंसला बोले- ‘जादू की डिबिया’