9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: घर में सजी थी महफिल पुलिस ने मारा छापा, कांग्रेस पार्षद समेत 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये जब्त…

CG Crime: मकान के अंदर से जुआरी भाग नहीं पाए। कांग्रेस पार्षद एम जानी के साथ 16 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए। जुआरियों को छुड़ान के लिए कई रसूखदार पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे पर किसी की दाल नहीं गली।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Oct 04, 2024

CG crime

CG Crime: चरोदा गार्डन रोड इंदिरा नगर के पास एक घर में जुआ खेल रहे कांग्रेस पार्षद समेत 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 2 लाख 29 हजार 500 रुपए नगद, 3 स्कूटर, 3 बाइक और 3 कार को जब्त किया गया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चरोदा इंदिरा नगर स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ चल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: क्लर्क का रिश्वत लेते VIDEO वायरल, बोला – उधारी में रुपए दिया था उसका ब्याज लिया हूं…. मचा बवाल

वहां बड़े-बड़े जुआरी जुआ खेलने पहुंचते है। पूरी रात जुआ चलता है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की गई। जामुल टीआई कपिल देव पांडेय, खुर्सीपार टीआई अंबर भरद्वाज और छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर के साथ तीनों थाना के अन्य स्टॉफ के साथ टीम गठित की। रात करीब 2.30 बजे चरोदा इंदिरा नगर में दबिश दी। जहां भिलाई चरोदा निगम के वार्ड-27 कांग्रेस पार्षद व एएमआईसी मेंबर एम जानी समेत 16 जुआरी पकड़ा गए। सीएसपी ने बताया कि आरोपी पकड़े जाने पर वह कहानी गढ़ने लगा था।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

आरोपियों में चरोदा जोन-1 निवासी कांग्रेस पार्षद एम जानी पिता एम जोसफ ,चरोदा बस्ती का पंकज शर्मा पिता राजकुमार, प्रगति नगर के आकाश यादव पिता रामप्रसाद, शैलेष यादव पिता संतराम, गणेश प्रसाद पिता केसरी प्रसाद, रेलवे कॉलोनी के वेंकट रमना पिता नरसिम्हा, बी नारायण पिता बी गणेश, समता कालोनी अनिल वैध पिता मनीराम, आदर्श नगर उस्मान अली पिता मुस्ताक अली, गणेश चौक संजीव कुमार महतो पिता रघुवीर, पदुमनगर तुषार सावंत पिता एम सावंत, दादर रोड ओमन ट्रेडर्स के बाजू निवासी ए सुधाकर पिता ए राजकुमार, टी रामेशेवर राव पिता स्व. टी भगवान, शैलेन्द्र खरे पिता बी. एल. खरे, नीलकंठ साहू पिता पुषउ राम साहू और इंदिरा नगर निवासी एम नरेश पिता एम रामलू शामिल है।

पुलिस की टीम ने अलग-अलग गाड़ियों में एक साथ इंदिरा नगर में धावा बोला। गूगल ने टीम को सही स्थान पर पहुंचा दिया। टीम ने पूरे मकान को घेर लिया। मकान के अंदर से जुआरी भाग नहीं पाए। कांग्रेस पार्षद एम जानी के साथ 16 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए। जुआरियों को छुड़ान के लिए कई रसूखदार पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे पर किसी की दाल नहीं गली।