
CG Diarrhea Case
CG Diarrhea Case: नगर निगम, भिलाई-चरोदा के वार्ड 23 में डायरिया से प्रभावित सारे मरीज अब डिस्चार्ज हो गए हैं। एक दस्त का मरीज मिला, जिसे घर में ही दवा दे दिया गया। वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे मरीजों से मिलने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घरों तक पहुंची।
उन्हें खिचड़ी और सादा भोजन, पानी उबालकर ठंडा करके पीने सलाह दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर 5 पुराने मरीजों के मल का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग भेजा गया है। रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।
सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, बीएमओ डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, निगम आयुक्त डीएस राजपूत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम ने वार्ड में सर्वेक्षण कर क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट बांटा। जिंक टेबलेट बांटा। शुक्रवार को 184 घरों में डोर टू डोर टीम ने विजिट किया।
Updated on:
30 Nov 2024 02:17 pm
Published on:
30 Nov 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
