
Bhilai News: भिलाई के चिड़ियाघर मैत्रीबाग में नौ मई को अचानक बड़ी संख्या में वन्य प्राणी आपस में भिड़ गए जिसकी वजह से बहुत से जीवजन्तु लहूलुहान हो गए। मैत्रीबाग छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध चिड़ियाघर है जहां रोजाना भारी तादाद में लोग आते हैं। मैत्रीबाग में सांभर, चीतल और हिरण की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन उस अनुपात में उनके लिए निर्धारित की गई जगह जस की तस है। इसी वजह से गुरूवार नौ मई को बहुत से सांभर आपस में भिड़ गए थे और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। दो सांभर लड़ते-लड़ते पानी के करीब पहुंच गए और तब तक लड़ते रहे जब तक दोनों लहुलुहान न हो गए। एक सांभर के सींग के पास चोट लगने से खून बहने लगा, तब जाकर वे अलग हुए।
मैत्रीबाग प्रबंधन के अनुसार सांभरों की संख्या के मुताबिक उनके लिए बाड़ा छोटा पड़ रहा है। कम जगह में अधिक सांभर रहने की वजह से वे एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। प्रबंधन ने एक्सपांशन प्रोजेक्ट में इनको बड़े बाड़े में रखने की योजना बनाई है। सांभरों को हिरणों के बाजू वाले बाड़े से हटाकर जवाहर उद्यान में शिफ्ट करने की योजना थी। एक्सपांशन प्रोजेक्ट का काम अटक जाने से सारी योजना दम तोड़ रही है।
Published on:
10 May 2024 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
