29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Bonus: दिवाली से पहले बड़ा धमाका, कर्मचारियों को बोनस में मिला कार और बाइक

Diwali Bonus: ढांचागत इस्पात डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कार और 29 बाइक बोनस के रूप में गिफ्ट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Oct 15, 2024

Diwali Bonus

Diwali Bonus: ढांचागत इस्पात डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कार और 29 बाइक बोनस के रूप में गिफ्ट किया है। इस खबर ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कर्मियों के सोशल मीडिय ग्रुप में आग लगा दी है। कर्मचारी पूछ रहे हैं कि एक छोटी निजी कंपनी अपने कर्मियों को बेहतर काम के बदले प्रोत्साहित करने बड़े-बड़े तोहफे त्योहार में दे रही है।

Diwali Bonus 2024: बड़ी खुशखबरी! आज इन कर्मचारियों के खाते में आएगी बोनस की राशि

वहीं महारत्न कंपनी सेल ने क्या दिया? बोनस को लेकर हड़ताल की स्थिति बन रही है। वहीं जो वेतन समझौता भी अधूरा पड़ा है। अधिकारियों की तर्ज पर कर्मियों को एक ग्रेड का अतिरिक्त लाभ नहीं दिला पाना शामिल है।

एनजेसीएस नेताओं के रहते क्या-क्या छीन गया

युवा कर्मियों का कहना है कि एक कंपनी जहां बड़े-बड़े गिट दे रही है। वहीं दूसरी ओर एनजेसीएस के बुजुर्ग नेताओं के रहते कर्मियों के हाथों से क्या-क्या फिसलता चला गया है। इस बात को लेकर युवा कर्मियों के संगठन में नाराजगी है। देश की दूसरी महारत्ना कंपनी की तर्ज पर 15 फीसदी एमजीबी नहीं मिलना, पर्क्स 35 फीसदी नहीं दिला पाना, 39 माह का फिटमेंट एरियर का भुगतान नहीं करवा पाना, इन्हें लेकर नाराजगी है।

यह सुविधा भी नहीं किए शुरू

सेल कर्मियों के लिए लैपटॉप एडवांस, फर्निचर एडवांस शुरू नहीं करवा पाना, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण का प्रावधान नहीं होना। सेल की जमीन पर संचालित होने वाले निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कर्मियों के बच्चों का शुल्क केंद्रीय स्कूलों से तय की गई दर नहीं होना। केंद्र सरकार के तर्ज पर शिक्षा भत्ता का भुगतान नहीं होना। प्रशिक्षु कर्मचारियों को मैनेजमेंट ट्रेनिज के तर्ज पर प्रशिक्षण अवधी में डीए बेसिक का भुगतान नहीं होना।

Story Loader