8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बड़ा खुलासा! SECL में 22 लोग कर रहे फर्जी दस्तावेज से नौकरी, 200 और कर्मियों के कागजात पर संदेह..

CG News: जांजगीर-चांपा जिले के एसईसीएल में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मामले की शिकायत के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एसईसीएल में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मामले की शिकायत के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस जांच कर रही है। जांच में 22 लोगों की फर्जी नौकरी की पुष्टि भी हो चुकी है। लेकिन पुलिस फर्जीवाड़ा करने वालों की फाइल को एसईसीएल को सुपुर्द करने जा रही है। ताकि एसईसीएल मामले की जांच कर उन पर कार्रवाई कर सके।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: जिन 22 लोगों के नाम का खुलासा हुआ है वे सभी जांजगीर-चांपा जिले के ही कर्मचारी हैं। एक समाज सेवी संस्थान के कार्यकर्ता ने यह जानकारी एसईसीएल से निकाली है जिसमें तकरीबन 200 लोगों की नौकरी के कागजात पर संदेह है। किसी ने फर्जी मार्कसीट जमा किया है तो किसी ने जमीन के कागजात में कूटरचना कर फर्जी तौर पर नौकरी हथियाई है। इस मामले की एसपी से शिकायत की गई है।

CG News: शिकायतकर्ता भी पुलिस के रडार पर

वहीं पुलिस भी शिकायतकर्ता को रडार में लेकर जांच पड़ताल कर रही है, क्योंकि शिकायतकर्ता पर आरोप है कि वह फर्जी तौर पर नौकरी करने वालों से अवैध वसूली कर रहा है। इस कारण उसके ऊपर भी पुलिस की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। पुलिस मोबाइल का लोकेशन लेकर उसकी तलाश में जुट गई है।

एएसपी के राजेंद्र जायसवाल ने मामले की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। क्योंकि मामला एसईसीएल का है और एसईसीएल नियुक्तिकर्ता है। इसलिए एसईसीएल से राय ली जा रही है।