
Road Accident: नंदिनी थाना क्षेत्र में बाइक और स्कूटर आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटर सवार पिता और सात वर्षीय पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्च्युरी तक पहुंचाई।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम-खपरी निवासी नारायण प्रसाद वर्मा (58 वर्ष) बाइक पर सवार होकर भिलाई से अहिवारा आ रहा था। तभी अहेरी एरोड्रम के पास तेज रफ्तार से आ रहे स्कूटर सवार अनियंत्रित होकर सामने से ही टकरा गया।
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक चालक नारायण प्रसाद ने मौके पर दम तोड़ दिया। स्कूटर चालक और पीछे बैठा 7 वर्ष का बेटा घायल हो गया है। दोनों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Updated on:
14 Oct 2024 12:34 pm
Published on:
14 Oct 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
