1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahadev Satta App: भिलाई में फिर पहुंची सीबीआई, व्यवसायी के घर का फोटो खींचकर चले गए

Mahadev Satta App: भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि और व्यवसायी भोलू श्रीवास्तव के घर बालाजी नगर खुर्सीपार पहुंची। उसे फोन कर घर बुलाया।

1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 04, 2025

Mahadev Satta App: भिलाई में फिर पहुंची सीबीआई, व्यवसायी के घर का फोटो खींचकर चले गए

Mahadev Satta App: सीबीआई ने भिलाई में दूसरी बार दस्तक दी। सीबीआई की टीम गुरुवार को भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि और व्यवसायी भोलू श्रीवास्तव के घर बालाजी नगर खुर्सीपार पहुंची। उसे फोन कर घर बुलाया। सीबीआई की टीम ने अपना परिचय दिया। इसके बाद 25 मिनट तक पूछताछ की। अंत में घर का फोटो खींचकर चले गए। चर्चा यह भी है कि टीम तीन अन्य पार्षदों के घर पर भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उनके भी तार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त

गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे सीबीआई की टीम भोलू के घर पहुंची। आसपास के लोगों से भोलू के घर का पता पूछा और उसके घर पहुंच गई। उसके व्यापार के बारे में पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने सीधा सवाल किया कि आप क्या करते हो। इस पर श्रीवास्तव ने बिजनेस करने की बात कही।

टीम ने घर में लगे मोमेंटो को देखते हुए पूछा कि विधायक प्रतिनिधि भी हो। उसने स्वीकार किया। इसके बाद अधिकारियों ने उससे प्रापर्टी के संबंध में जानकारी ली। कई निर्माण की गई कालोनियों का नाम लेकर पूछा कि उसमें शामिल हो क्या? उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पुराने दोस्त बहुत हैं। इसके बाद टीम ने बाहर से घर का फोटो खींचा। करीब 25 मिनट बाद वहां से निकल लिए।

सीबीआई के पहुंचते ही शहर में बात फैल गई। पहले तो सेक्टर-9, 32 बंगला के पीछे पुलिस अधिकारियों के यहां पहुंचे। महादेव ऐप के लिए रिसाली में रहने वाले एक कुरियर ब्वॉय के यहां नोटिस सर्व करने की चर्चा भी होती रही। सीबीआई की धमक से कई पार्षद, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और पोर्टल से जुड़े कई लोग सकते में हैं।