27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Result 2018: क्लर्क का बेटा सीजी 10 वीं बोर्ड में टॉप टेन में आया, सिविल इंजीनियर बनने का सपना

दसवीं की मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान हासिल करने वाले योगराज यादव सिविल इंजीनियर बनना चाहता है।

2 min read
Google source verification
#CG Board result

भिलाई. दसवीं की मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान हासिल करने वाले योगराज यादव सिविल इंजीनियर बनना चाहता है। क्लर्क पिता यागेन्द्र यादव के बड़ा बेटा योगराज जंजगिरी स्थित मानसरोवर स्कूल का छात्र है। उसने दसवीं की परीक्षा में 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किया। मध्यम वर्गीय परिवार के इस बेटे की सफलता से पूरा घर गौरवान्वित है। उसने बताया कि रोजाना स्कूल में पढ़ी चीजों को ही घर पर रिवीजन कर उसने परीक्षा की तैयारी की।

Read more news: पत्रिका से मेरिट की खबर सुनी और उछल पड़ी यशस्वी, पिता की तरह बनना चाहती है शिक्षक

पापा ने बताया रिजल्ट
योगराज के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने निजी कॉलेज में पहुंचकर उनका नंबर देखा तब पता चला कि वह टॉप 10 में शामिल हो गया है। फिर क्या था प्रिंसिपल ने सीधे स्कूल बुला लिया और वहां उसकी सफलता को सभी ने सेलिब्रेट किया।

Read more news: #CG Board: पुरोहित की बेटी बनी 10 वीं बोर्ड टॉपर, See Video

बनना है सिविल इंजीनियर
योगराज ने बताया कि वह 11 वीं में मैथ्स ग्रुप से पढ़ाई करेगा और सिविल इंजीयिनर बनेगा। क्योंकि उसके पिता का सपना है कि वह इंजीनियर बने।

12वीं का परिणाम 77 फीसदी
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। 12वीं का परिणाम 77 फीसदी रहा। 12वीं के रिजल्ट में फिर एक बार बाजी मारी। 12वीं के रिजल्ट में 79.40 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़क 74.45 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

10वीं का परिणाम 68 फीसदी
इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी। इस वर्ष 10वीं का परिणाम 68.04 फीसदी रहा। जिसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रहीं। जबकि 66.42 लड़के उत्तीर्ण हुए। पुरोहित की बेटी बनी टॉपर

पिछली वर्ष से स्टूडेंट्स कम
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में वर्ष 2018 में करीब 3 लाख 96 हजार और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। जो कि पिछले सत्र की तुलना में कम हैं, 2017 में दोनों कक्षाओं में मिलाकर लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।