
राजनांदगांव/अम्बागढ़ चौकी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज सुबह दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे एक साथ घोषित किए। जिले में इस बार कक्षा दसवीं में 27 हजार 610 परीक्षार्थी और बारहवीं बोर्ड में व्यवसायिक पाठ्यक्रम को मिलाकर 19 हजार 35 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अम्बागढ़ चौकी की 12 वीं की छात्रा आस्था लाटा ने प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान हासिल कर शहर को गौरवान्वित करने का काम किया है।
कृषक पिता की बेटी आस्था आगे और पढ़ लिखकर कलक्टर बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है। आस्था लाटा पिता श्याम सुंदर लाटा ने 12 जीवविज्ञान विषय में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 96त्न प्रतिशत लाकर 7 स्थान और राजनादगांव में प्रथम स्थान लाया है।
Read more: #CG 12 Board Result 2018: दुर्ग संभाग के 6 होनहारों ने बनाई टॉप 10 में जगह, तीसरे स्थान पर रहे भिलाई के दो शुभम
दसवीं में भी अव्वल रही
शुरू से ही पढ़ाई में रुचि लेकर पूरे मन से पढ़ाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। श्याम सुंदर लाटा के तीन बच्चे हैं जिनमें से अपने भाई बहनों में आस्था सबसे छोटी है। पहले भी आस्था ने दसवीं में भी 90त्न प्रतिशत लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया था। अपने इस कामयाबी का पहला श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
CGBSE 2018 Topper: इंटरव्यू और कहानी के लिए: CLICK HERE
सबका मिला सहयोग
आस्था ने बताया कि उसने बताया कि परीक्षा के समय उनकी माता ने बिल्कुल भी किसी तरह का काम नहीं करने दिया और मुझे अच्छे से पढ़ाई करने को कहा और मेरे पिता ने मेरा मनोबल बढ़ाया और आज इस कामयाबी को हासिल किया।
स्कूल के शिक्षक जिन्होंने भी मुझे अच्छे से पढ़ाया और मुझे आगे बढऩे में बहुत मदद की है इसलिए इन संस्कार स्कूल के डायरेक्टर दुर्गेश कुंभकार और पूरे शाला परिवार का भी आभार व्यक्त करती हूं।
Published on:
09 May 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
