25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवतार हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर के डर से छुपा था मौसी के घर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime News: भिलाई जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुई अवतार मरकाम हत्याकांड के मामले में फरार दीपक ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
अवतार हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर के डर से छुपा था मौसी के घर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुई अवतार मरकाम हत्याकांड के मामले में फरार दीपक ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह रुआंबांधा स्थित अपनी मौसी के घर में छुपा था। वह पांच दिन बाद पकड़ा गया। पुलिस ने उसे भागने में मदद करने वाले कार चालक मुकेश्वर साहू उर्फ राजा को भी कार समेत गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: हत्या का आरोपी साथी के साथ गिरफ्तार

एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया दोनों आरोपी को डर था कि जिले से बाहर गए तो पुलिस उनका एनकाउंटर भी कर सकती है। इस लिए दीपक सरहदी इलाके में ही घूमता रहा। जैसे ही रुंआबांधा अपनी मौसी के घर पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।

आरोपियों ने सिकोला बस्ती निवासी मोहन नगर थाना का गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत इंदर ढाबा में बुलाकर चाकू मार कर हत्या की गई थी। तीन आरोपी कांग्रेस नेता आकाश मजूमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

अब 11 बजे के बाद से ढाबा बंद

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि घटना इंदल ढाबा में घटित हुई। उस क्षेत्र में ज्यादातर होटल ढाबा है। सभी को निर्देशित किया गया है कि 11 बजे तक ढाबा बंद हो जाए। इंदर ढाबा समेत अन्य सभी ढाबा को बंद करा दिया जा रहा है।

लापता गुंडा बदमाशों की तलाश

मोहननगर थाना टीआई शिवप्रकाश चंद्रा ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर थाने के गुंडा और निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। निगरानी में सिर्फ गैंगस्टर तपन सरकार फरार है। थाने के 15 में से 14 निगरानी के घर पर जाकर जांच की गई। वहीं थाने के 38 गुंडा में 4 की मौत हो गई है। इसमें कुछ लोग बाहर है। उनकी भी खोजबीन की जा रही है। बाकी का परेड कराया गया।