
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुख्यात बदमाश तपन सरकार के गुर्गों ने शुक्रवार रात मोहन नगर थाना क्षेत्र के नामी गुंडा अवतार मरकाम की चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
अपराधी साजिश रचकर खुलेआम हत्या कर फरार हो गए, जबकि अवतार मरकाम के परिजनों ने मोहन नगर पुलिस से उसे मिल रही धमकी को लेकर सुरक्षा की मांग की थी। जेवरा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि यह पूरा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। दो साल पहले अवतार ने मोहन नगर थाने के निगरानीशुदा बदमाश दीपक ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था।
2 महीने पहले ही वह जेल से छूटा और गांजा की तस्करी में लिप्त हो गया। दीपक ने बदला लेने तपन सरकार के भांजे मोहन नगर थाना का निगरानीशुदा बदमाश व कांग्रेस नेता आकाश मजूमदार और उसके साथी ने मुकेश चीरा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। थाना परिसर में बैठे परिजन।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के सभी आरोपी हैं और गुंडा बदमाश भी हैं। परिजनों ने पहले एफआईआर नहीं दर्ज कराई थी। फिलहाल गुंडा बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कोई बक्शा नहीं जाएगा। कठोर कार्रवाई होगी।
जैसे ही अवतार जेल से रिहा हुआ, उसे दीपक और मुकेश चारा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस पर अवतार ने होली के दौरान मुकेश से मारपीट भी की थी। इन सभी को लेकर अवतार को जान से मारने की धमकी मिली थी, उसके परिजनों ने मोहन नगर पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कारज़्वाई नहीं की। मोहन नगर टीआई शिव प्रशाद चंद्रा का कहना है कि आकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर थाने का गुंडा बदमाश है।
दीपक की पत्नी को गांजा के मामले में जेल भेजा है। उसी मामले में दीपक फरार चल रहा था। टीम उसकी तलाश कर रही थी। जेवरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बताया कि इंदल ढाबा रातभर खुला रहता है। आधी रात के बाद यहां गुंडा बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस भी पहुंचती है। चायपानी कर निकल जाती है।
पुलिस ने बताया कि आकाश मजूमदार ने शुक्रवार रात 10.15 बजे फोन कर अवतार मरकाम को चिखली स्थित इंदर ढाबा बुलाया, जहां पहले से दीपक, मुकेश और दो अन्य बदमाश नकाब पहनकर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही अवतार वहां पहुंचा, दोनों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे जमीन पर लेटा दिया और मौके से फरार हो गए, लेकिन आकाश मजूमदार यह दिखाने के लिए कि उसकी मदद कर रहा है।
वह मौके से नहीं भागा और अवतार के दोस्तों के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां वह इलाज के बीच दमतोड़ दिया। चर्चा है कि आकाश मजूमदार का मामा तपन सरकार गैंगस्टर है। उसके नाम पर आकाश रौब झाड़ता है। इस घटना में मृतक समेत जितने आरोपी हैं, सभी तपन के गुर्गे हैं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन आकाश मजूमदार खुद को सरेंडर कर दिया।
फिलहाल इस मामले में जेवरा पुलिस ने तपन सरकार के भांजा आकाश मजूमदार समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन दीपक ठाकुर फरार है। बड़ा सवाल यह उठता है कि पूरे आरोपी मोहन नगर क्षेत्र के हैं। वह भी गुंडा बदमाशों की लिस्ट में है। गांजा के मामले में फरार भी बता रहे है। वे खुलेआम अपराध कर रहे हैं।
Updated on:
30 Mar 2025 10:59 am
Published on:
30 Mar 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
