10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election result 2023 : आखिर किसके सिर बंधेगा ताज, कल खुलेगा प्रत्याशी के भाग्य का पिटरा

CG Election result 2023 : मतगणना के दौरान हर राउंड की काउंटिंग के बाद उसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

4 min read
Google source verification
CG Election result 2023: Election results will come tomorrow

आखिर किसके सिर बंधेगा ताज, कल खुलेगा प्रत्याशी के भाग्य का पिटरा

दुर्ग। CG Election result 2023 : मतगणना के दौरान हर राउंड की काउंटिंग के बाद उसका परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशी को बकायदा रिटर्निंग ऑफिसर की साइन के साथ टेबुलेशन चार्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद ही अगले चरण की गणना शुरू होगी। इसके अलावा मतगणना में पारदर्शिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा कई प्रावधान किए गए हैं।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हर राउंड की गणना के बाद फॉर्म 17-सी-2 व रिजल्ट के डिक्लेरेशन के बिना आगे गणना नहीं कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था दी है। निर्वाचन आयोग ने राउंडवार परिणाम की घोषणा के साथ प्रत्याशियों को टेबुलेशन चार्ट भी दिए जाने के निर्देश दिया है। जिले में 3 दिसंबर को शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के दौरान उक्त निर्देशों का पालन करते हुए हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मतगणना की निर्वाचन आयोग द्वारा भी निगरानी की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े: CG Election result 2023 : छत्तीसगढ़ में खेला शुरू ! रिजल्ट से पहले कांग्रेस-भाजपा कर रही बड़ा दावा... आखिर किसकी होगी जीत ?

पेन तक नहीं ले जा सकेंगे एजेंट

मतगणना के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों के साथ प्रत्याशी व उनके एजेंट पेन तक अपने साथ नहीं ले सकेंगे। केवल जरूरत के कागज के साथ ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना शुरू होने से पहले सभी एजेंटों और जरूरतमंद लोगों को पेन उपलब्ध कराया जाएगा।

केवल आब्जर्वर को मोबाइल की छूट

मतगणना स्थल पर अधिकारियों को भी मोबाइल ले जाने की छूट नहीं रहेगी। केवल आब्जर्वर मोबाइल रख सकेंगे। मीडया से जुड़े लोगों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने दिया जाएगा।

टेबल बदला तो होगी कार्रवाई

राजनीतिक दलों के एजेंट मतगणना के दौरान टेबल नहीं बदल पाएंगे। ऐसा किया गया तो उनका प्रवेश पास रद्द कर दी जाएगी। इसलिए हर विधानसभा के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : रिजल्ट से पहले कांग्रेस-भाजपा ने खेला बड़ा दाव, सांसद फार्मूला की अग्नि परीक्षा शुरू, इन पर टिकी सबकी निगाह

मतगणना स्थल पर धारा 128

मतगणना स्थल पर गोपनीयता के लिहाज से इस बार धारा 128 लागू रहेगा। इसके मुताबिक मतगणना के दौरान अधिकृत घोषणा से पहले कोई भी आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जा सकेंगे। ऐसा किया जाने पर 3 माह कारावास के साथ जुर्माना से भी दंडित करने का प्रावधान है।

300 मीटर में धारा 144

मतगणना स्थल परिसर से 300 मीटर के दायरे में सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत उक्त दायरे में कोई भी जुलूस, सभा, सम्मेलन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक चीज लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

केवल डाक के पोस्टल बैलेट

अधिकारियों व कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट मैनुअली आज तक ही स्वीकार किए जाएंगे। मतगणना के दिन केवल डाक से भेजे गए पोस्टल बैलेट ही स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए सुबह 7 बजे तक का समय आखिरी होगा। इसके बाद पोस्टल बैलेट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: तंबाकू खाने पर 50 हजार से ज्यादा का जुर्माना, आंबेडकर अस्पताल में लगा इन चीजों पर बैन...

इवीएम के बाद वीवी पैट की गणना

इवीएम की प्रमाणिकता के लिए इवीएम के साथ 5 वीवी पैट की पर्चियों की गणना की भी व्यवस्था की गई है। पहले सभी इवीएम के मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद अंत में रेंडमली बूथ का चयन कर उसके वीवी पैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी।

खराब इवीएम के भी गिनी जाएंगी पर्चियां

इवीएम के किसी कारणवश चालू नहीं होने अथवा मतदान की संख्या डिस्प्ले नहीं करने पर वीवी पैच की पर्चियों की गिनती की जाएगी, लेकिन यह भी इवीएम की गणना समाप्ति के बाद की जाएगी।

ऐसी होगी मतगणना के दौरान की व्यवस्था

प्रवेश
0 मतगणना में लगाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों को जुनवानी चिखली मार्ग की ओर से कॉलेज के मुख्य द्वार गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट नंबर दो के भीतर होगी।

0 प्रत्याशी और उनके गणना एजेंट के लिए बायपास मार्ग की ओर डीमार्ट के पास से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। प्रत्याशी व उनके एजेंटों को सुबह 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों की पॉर्किंग डीमार्ट के पास प्रवेश द्वार के समीप खाली मैदान पर होगा।

0 अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा प्रत्याशी व उनके एजेंट पेन, मोबाइल, कैलकूलेटर, लैपटॉप, टेबलेट या कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।
मतगणना

0 मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगाए जाएंगे। इन टेबलों पर पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में 3 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।

0 प्रत्याशी अपने विधानसभा के रिटॄनग ऑफिसर के पास बैठ सकेंगे। उनके प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट को बैठने की अनुमति रहेगी। एजेंट गणना के दौरान टेबल नहीं बदल सकेंगे।

0 गणना के लिए इवीएम स्ट्रॉग रूम से टेबल पर अधिकारियों की निगरानी में लाया जाएगा। प्रत्याशी सीसीटीवी के जरिए इसे देख सकेंगे। कर्मचारी मशीन की सीलिंग एजेंटों के सामने खोलेंगे और मशीन का स्क्रीन एजेंटों के दिखाकर मतों की गणना करेंगे।
रिजल्ट

0 प्रत्येक विधानसभा में एक साथ हर राउंड की गिनती की जाएगी। गिनती के साथ ही कर्मचारी एजेंटों के सामने फॉर्म 17-सी-2 तैयार करेंगे। इसके एक प्रति एजेंटों को दी जाएगी। दूसरे पर हस्ताक्षर लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेजेंगे।

0 14 गणना टेबल से मिले फॉर्म 17-सी-2 के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में राउंड वाइस टेबुलेशन किया जाएगा। इसके बाद ऑब्जर्वर द्वारा क्रॉस चेकिंग किया जाएगा। इसके बाद अधिकृत रूप से मंच पर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

0 हर चक्र की गणना के साथ ही राउंड वाइस अलग से टेबुलेशन किया जाएगा। इस टेबुलेशन के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़...