
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में पावर हाउस स्टेशन पर महिला ट्रेन से उतर रही थी,तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
CG News: बता दें कि जीआरपी पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार गौतम नगर निवासी डॉली साहू अपनी बेटी के साथ रहती थी। उसका बेटा विशाखापट्टनम में नौकरी करता है। वह अपने बेटा के पास गई थी। रविवार सुबह 6 बजे वह विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर से भिलाई लौटी थी। ट्रेन पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में रुकी। डॉली ट्रेन से उतर रही थी कि अचानक ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया।
वह ट्रेन के नीचे चली गई। इधर ट्रेन उसके शरीर से गुजर गई। उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया।
Updated on:
04 Nov 2024 02:16 pm
Published on:
04 Nov 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
