
Bhilai News: जिले में इन दिनों बिजली बंद रहने की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है। इस बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंडा सहित आसपास के गांवों में बार बार बिजली गुल होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। बिना हवा तूफान के भी लाइट कई घंटों तक बंद कर दी जाती है।
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि दिन के साथ-साथ रात में भी लाइट बंद होना आम बात हो गई है। बिजली विभाग द्वारा बिना कोई सूचना दिए आए दिन बिजली बंद कर दी जाती है। बार-बार बिजली जाने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रीज, कूलर व पंखा आदि भी खराब हो रहे हैं।
बरसात के मौसम में जीव जंतुओं से अंधेरे में डर वैसे ही बना रहता है। शिकायत करने के लिए उपलब्ध बिजली ऑफिस का फोन नंबर भी बंद रहता है। ऐसे में ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं।
इससे लोगों में आक्रोश माहौल है। शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आम उपभोक्ता सोशल मीडिया ग्रुपों में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी और लापरवाही को लेकर गुस्सा भी निकाल रहे हैं। सोमनी क्षेत्र में बीती रात को भी बिजली बंद रहने से उपभोक्ता परेशान हुए। गर्मी और उमस के बीच दो-तीन घंटे नींद खराब हुई।
इधर गुरुवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। स्टेट स्कूल क्षेत्र में संचालित जिला ग्रंथालय में एक फेज लाइन में बार-बार खराबी के चलते अंधेरा छाए रहा। इसके चलते यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा।
Updated on:
28 Aug 2024 05:30 pm
Published on:
28 Aug 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
