20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: अगले तीन दिनों में कम होगी ठंड, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। साथ ही एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Dec 18, 2024

Weather Update

Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों में न्यूनमत तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। इसी क्रम में सोमवार को जहां रात का तापमान 7.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, वह मंगलवार को बढ़कर 8.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसमें एक डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। इसी तरह दिन का अधिकतम तापमान भी 26.4 डिग्री से बढ़कर 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें: CG News: ठंड में लगातार हो रही है चोरी, फेरी-मार्केटिंग वाले बनकर घुसते है घर में… 1000 से ज्यादा पहुंच चुके हैं आंकड़े

न्यूनतम तापमान अभी औसत पारा से 5.1 डिग्री की वृद्धि पर स्थिर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। साथ ही एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इसके प्रभाव से इन दोनों मौसमी तंत्र में बदलाव हो रहे हैं।

प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन संभावित है। साथ ही प्रदेश के वातावरण में नमी को मात्रा बढ़ सकती है। नामी बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिन और रात दोनों ही तापमान औसत से करीब या उससे अधिक पहुंच सकता है। उत्तर पूर्व से आने वाली हवाओं में अवरोध की स्थिति इस हफ्ते तक बरकरार रह सकती है, जिससे अगले कुछ दिन ठंडक में कमी आएगी। नमी युक्त हवाओं की वजह से बादल छाए रहने की भी संभावना है। साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है।