नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि राजकुमारी (40 वर्ष) घरेलू काम करती है। उसका पति बसंत (42 वर्ष) सोनानी ठेला लगाकर भेल बेचता है। गुरुवार की रात करीब 9 बजे बसंत घर पहुंचा। अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर गाली गलौज करने लगा। तैश में आकर घर में रखे धारदार लोहे के आरा से मारने के लिए दौड़ा। राजकुमारी किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद गुस्से में बसंत ने खुद के बाएं हाथ की कलाई को ब्लेड से काट लिया। (Bhilai news)
भिलाई. कुम्हारी पुलिस ने चार जुवारियों को गिरफ्तार किया है। वे ग्राम लिमतरा डेम के पास जुआ खेल रहे थे। जुआरियों में तेली सांकरा निवासी रमेश पटेल, किशोर साहू, लिमतरा के विनोद कुमार साहू और ग्राम ढाबा के राजेश जांगडे को गिरफ्तार किया।