
JEE स्कोर के साथ 5 जून से काउंसलिंग, सिर्फ छात्र ही जा सकेंगे डीवीसी रूम में
भिलाई. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग जेईई स्कोर के साथ 5 जून से शुरू होगी। जबकि 14 जून से प्री-इंजीनियरिंग यानी पीईटी की काउंसलिंग का शेड्यूल है। जिले के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग को परीक्षण केंद्र बनाया गया है।
मुख्य द्वार पर दिया जाएगा टोकन
नए नियम के तहत अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद दस्तावेजों की जांच कराने परीक्षण केंद्र पहुंचे छात्रों को मुख्य द्वार पर एक टोकन दिया जाएगा। इस टोकन में नाम, जेईई या पीईटी की रैंक समेत सभी जानकारियां होंगी। खास बात यह है कि छात्रों के साथ परीक्षण कक्ष के भीतर न तो पालक जा सकेंगे और न ही किसी इंजीनियरिंग कॉलेजों का कोई प्रतिनिधि।
वेटिंग रूम में रहेंगे पालक
दस्तावेज परीक्षण केंद्र दुर्ग में छात्रों के साथ आए पालकों के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी। पॉलीटेक्निक परिसर के मुख्य गेट से दाखिल होते ही टोकल लेने के बाद सामने की ओर दो रूम पड़ेंगे। पहले रूम में छात्रों के पैरेंट्स को रोका जाएगा। इसके ठीक आगे एक रूम सुनिश्चित किया गया है, जहां सिर्फ छात्र सिर्फ काउंसलिंग के लिए आए छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
जेईई स्कोर काउंसलिंग शेड्यूल
प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन 5 से 7 जून
दस्तावेजों का परीक्षण 5 से 7 जून
प्रथम चरण सीट आवंटन 8 जून
संस्था में प्रवेश लेने का कार्य 8 से 12 जून
रिक्त सीटों की जानकारी 13 जून
द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन 13 से 15 जून
दस्तावेजों का परीक्षण 13 से 15 जून
द्वितीय चरण सीट आवंटन 15 जून
संस्था में प्रवेश लेने का कार्य 16 से 18 जून
रिक्त सीटों की जानकारी 19 जून
तृतीय चरण के रजिस्ट्रेशन 19 और 20 जून
दस्तावेजों का परीक्षण 19 और 20 जून
द्वितीय चरण सीट आवंटन 21 जून
संस्था में प्रवेश लेने का कार्य 21 से 22 जून
रिक्त सीटों की जानकारी 23 जून
सॉफ्टवेयर में बदलाव नहीं
डीटीई ने साफ किया है कि सॉफ्टवेयर में कोई खास बदलाव नहीं है, लेकिन डीवीसी केंद्रों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था जरूर की गई है। डीवीसी के दौरान सीट कैंसलेशन के विकल्प को बेहतर किया है।
काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी- ऑनलाइन काउंसलिंग फार्म भरते समय छात्रों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए डीटीई ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। छात्र 0771-2438666 पर संपर्क कर सकते हैं।
काउंसलिंग प्रभारी प्रो. ममता अग्रवाल ने बताया कि डीटीई के निर्देशानुसार डीवीसी की कार्रवाई पूरी की जाएगी। दुर्ग पॉलीटेक्निक में काउंसलिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस साल विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Published on:
02 Jun 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
