17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: कार सवार दंपती से मारपीट और अपहरण, 11 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: कुम्हारी टीआई जनक राम कुर्रे ने बताया कि 2 मई को ग्राम कपसदा निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में रिश्तेदार के घर पुरानी बस्ती रायपुर गए थे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

May 07, 2025

CG Crime: कार सवार दंपती से मारपीट और अपहरण, 11 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: ग्राम कपसदा के राजेन्द्र कुमार शर्मा, उनकी पत्नी प्रणिती शर्मा और बेटी के साथ मारपीट कर अपहरण करने वाले 11 आरोपियों को कुहारी पुलिस ने गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 140(3),296, 351(3), 115(2), 190, 191(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर सभी आरोपी जेल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Murder case: बेटा रॉड से कर रहा था मारपीट तो पिता ने लुंगी से गला घोंटकर मार डाला, फिर शव को घसीटकर खाट पर लिटाया

कुहारी टीआई जनक राम कुर्रे ने बताया कि 2 मई को ग्राम कपसदा निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में रिश्तेदार के घर पुरानी बस्ती रायपुर गए थे। वहां से लौटते समय जब ग्राम अकोला पहुंचे तो सड़क पर गिट्टी रखी थी। उस गिट्टी को बचाते हुए कार को किनारे से निकालने लगा। उसी समय एक मवेशी अचानक कार के सामने आकर टकरा गया। मवेशी को ज्यादा चोट नहीं थी। इसलिए वह कार को रोका नहीं और कपसदा रोड पर पहुंच गया। आरोपी उसकी कार को रोक लिए। उसके साथ एक राय होकर बाल खींच कर मारपीट की।

आरोपी गौतम सेन, उसके साथी विक्की चक्रधारी और परशुराम साहू ने पति, पत्नी और बच्ची को जबरिया उसे बाइक में बैठाया। तीनों का अपहरण कर ग्राम अकोला लाए। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, मुकेश साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू, राजकुमार नेताम को ग्राम अकोला के अलग अलग स्थानों से गिरतार किया। इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

होटल के पास कार को रोका, की मारपीट और अपहरण

टीआई ने बताया कि पहले बाइक में सवार दो युवक पहुंचे और उसे अच्छे से कार चलाने की नसीहत दे रहे थे। जैसे ही वह सत्तु होटल के पास पहुंचा। पीछे से ग्राम अकोला के 11 की संया में लोग पहुंच गए। कार के सामने बाइक को खड़ी कर दिया। इसके बाद राजेन्द्र को कार से नीचे उतारे और उसे मारने लगे। जब उसकी पत्नी बचाने पहुंची तो उसका भी बाल खींच कर उसे भी मारा। कार में बैठी बेटी को उतार कर उसके साथ मारपीट की। फिर तीनों को अपनी बाइक में जबरिया बैठा लिए। अपहरण कर उसे अकोला गांव ले गए।