24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gang Rape: दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार…

Gang Rape: युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। तीनों आरोपी जेल भेजे गए।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Aug 31, 2024

cg crime news

Gang Rape: दुर्ग जिले के जामुल थाना अंर्तगत एक युवती के साथ गैंग रेप किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 70(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Gang rape with minor girl: सहेलियों के साथ झरना गई किशोरी से गैंगरेप, तीसरा युवक दे रहा था पहरा, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

जामुल पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पहले मिलकर शराब पी। उसमें से एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बुला लिया। युवती उससे मिलने गई। वहां उसके तीन दोस्त खड़े थे। युवती के ब्वायफ्रेंड उसे थोड़ी दूर ले जाकर उससे बातचीत करने लगा। फिर उसके साथ अश्लील हरकते की। युवती ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। उसके साथ बलात्कार किया।

इसके बाद उसके दूसरा साथियों ने भी कोशिश की। जब वह चिल्लाने लगी तब तीनों उसे छोड़कर दूर खड़े हुए। इसके बाद युवती अपनी जान बचाकर घर चली गई। युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। तीनों आरोपी जेल भेजे गए।

Gang Rape: बुजुर्ग महिला से गैंगरेप

इधर राजधानी रायपुर में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर और कंडक्टर पर रेप का आरोप है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने पहले तो महिला को नशीला पदार्थ पिलाया फिर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह मामला टिकरापारा थाना अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का है। मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय महिला सरायपाली की रहने वाली है। 3 दिन पहले ही महिला का पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह राजधानी में बस स्टैंड के पास रह रही थी।

इस घटना ने रायपुर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठा दिया है। शुक्रवार की रात अंतर्राजीय बस स्टैंड में महिला के साथ गैंगरेप हुआ। बस चालक और कंडक्टर ने वारदात को अंजाम दिया। सवाल यह उठता है कि, पुलिस एरिया की पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती। बस स्टैंड में बना पुलिस सहायता केंद्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारी ड्यूटी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।